enewsmp.com
Home सीधी दर्पण नशामुक्ति पुनर्वास कार्यकर्ताओं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं की क्षमता संवर्धन‌ के लिए दो-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

नशामुक्ति पुनर्वास कार्यकर्ताओं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं की क्षमता संवर्धन‌ के लिए दो-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न

सीधी (ईन्यूज एमपी)-सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय भारत सरकार अंतर्गत राष्ट्रीय समाज रक्षा संस्थान नई दिल्ली के तत्वावधान में कार्यालय कलेक्टर (सामाजिक न्याय) जिला सीधी द्वारा मादक पदार्थ उपयोग से रोकथाम विषय पर नशामुक्ति पुनर्वास कार्यकर्ताओं एवं स्वयंसेवी संस्थाओं की क्षमता संवर्धन‌ के लिए दो-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन बुधवार को‌ किया गया।

समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सीधी केदारनाथ‌ शुक्ल द्वारा समाज में नशे के विरुद्ध आ रहे सकारात्मक परिवर्तन को‌ रेखांकित करते हुए युवाओं, महिलाओं व स्वयंसेवी संस्थाओं को अपने विद्यालय, परिवार व समाज में जागरूकता लाने एवं नशे पर‌ निर्भर व्यक्तियों को नशे से बाहर लाने‌ के लिए प्रयास करने हेतु प्रेरित किया गया। विशिष्ट‌ अतिथि कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा समस्त प्रतिभागियों को प्रशिक्षण में सीखे बिंदुओं को मैदानी स्तर पर नशे से प्रभावित व्यक्तियों के उपचार, काउंसिलिंग आदि के लिए प्रयोग‌ में लाने हेतु प्रोत्साहित किया‌ गया।

प्रशिक्षण के‌ द्वितीय दिवस में फ्रांसिस मुथेडन मुख्य प्रशिक्षक मानसोपचार विभाग शासकीय मेडीकल कॉलेज एर्नाकुलम केरल द्वारा वर्चुअल माध्यम से नशे‌ को‌ एक रोग के रूप में देखने एवं इसके व्यवस्थित व वैज्ञानिक पद्धति से उपचार की जानकारी दी गई। सही समय पर नशे के सही उपचार से व्यक्ति को पूर्णतः स्वस्थ किया जाना संभव‌ है। उनके द्वारा संस्थाओं को मैदानी स्तर पर आने वाली व्यावहारिक कठिनाइयों के लिए समाधान भी दिये गये।

डिप्टी कलेक्टर एवं‌‌ प्रभारी उप संचालक सामाजिक न्याय एवं निःशक्तजन कल्याण श्रेयस गोखले द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। समापन‌ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि द्वारा प्रतिभागियों को‌ प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। सुरेंद्र शुक्ला ग्राम सुधार समिति द्वारा नशामुक्ति गीत‌ प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में शम्भूनाथ त्रिपाठी प्राचार्य उत्कृष्ट विद्यालय क्रमांक-1, शिवदत्त उरमलिया जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद् सहित विभिन्न‌ स्वयंसेवी संस्थाओं के‌ प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Share:

Leave a Comment