सीधी : स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत शौचालय निर्माण कार्यो में गति लाने के लिए विशेष प्रयास जारी हैं। इसी कड़ी में शौचालय निर्माण को गति प्रदान करने के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मोहित बुन्दस ने जनपदवार ग्राम पंचायतवार सामुदायिक प्रेरीकरण ट्रिगरिंग दिनांको का निर्धारिण किया है। श्री बुन्दस ने बताया कि शौचालय निर्माण कार्य के लिए सामुदायिक प्रेरिकरण आवश्यक है। आमजन में जागरूकता तथा प्रेरणा के साथ ही शौचालय निर्माण के प्रति रूचि आवेगी। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत स्तर पर सामुदायिक प्रेरीकरण कार्य को करने के लिए ग्राम पंचायवार माह सितम्बर 2015 से जनवरी 2016 तक ग्राम पंचायवार दिनांकों का निर्धारण किया गया है। निर्धारित दिनांको को सरपंच, सचिव व रोजगार सहायक तथा ब्लाक समन्वयक उक्त ग्राम पंचायत में जाकर शौचालय निर्माण के लिए सामुदायिक प्रेरीकरण का कार्य करेगे। उक्त कार्य को पूर्ण करने के लिए मै स्वयं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत चार दिन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत 20 दिन, जिला समन्वयक 10 दिन तथा ब्लाक समन्वयक प्रत्येक दिवस उकत कार्यक्रम में शामिल होगे। निर्धारित दिनांकों को ग्राम पंचायत में सामुदायिम प्रेरीकरण कर जनसमुदाय को व्यक्तिगत शौचालय निर्माण करने के लिए जागरूक तथा प्रेरित करेगे। उक्त दिनांक को बैठक एवं प्रशिक्षण होने की दशा में आगामी दिवस को सामुदायिक प्रेरीकरण ट्रिगरिंग कराया जावेगा। उक्त कार्यक्रमों का निर्धारित मंशानुसार आयोजन नही करने वाली ग्राम पंचायत तथा सबंधितों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जावेगी।