(ईन्यूज एमपी)-ज्योतिष पंचांग मुताबिक शुक्र ग्रह अपनी स्वराशि तुला में संचरण करने जा रहे हैं। शुक्र ग्रह का यह गोचर 18 अक्टूबर को होने जा रहा है। वैदिक ज्योतिष में शुक्र ग्रह को वैभव, ऐश्वर्य, धन, भौतिक सुख और विलासता का कारक माना जाता है। इसलिए शुक्र के गोचर का प्रभाव इन सेक्टर के साथ सभी राशियों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं। जिनको यह गोचर शुभ फलदायी साबित हो सकता है। आइए जानते हैं ये लकी राशियां कौन सी हैं… मकर राशि: शुक्र ग्रह के गोचर से आप लोगों को सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही जो लोग बेरोजगार हैं, उनको नई नौकरी मिल सकती है। साथ ही अगर आप जॉब कर रहे हैं, तो आपकी पदोन्नती हो सकती है। इस समय आपको कोर्ट- कचहरी के मामलों में भी सफलता मिलने के योग हैं। वहीं शुक्र ग्रह आपके दशम स्थान में गोचर करेंगे। जिससे आपको व्यापार में अच्छा धनलाभ हो सकता है। कारोबार का विस्तार हो सकता है। कन्या राशि: शुक्र ग्रह के गोचर करते ही आपको व्यापार और करियर में अच्छी सफलता मिल सकती है। साथ ही उधार दिया हुआ धन आपको मिल सकता है। वहीं आपको शुक्र ग्रह आपकी राशि से दूसरे भाव में गोचर करने जा रहे हैं। इसलिए अगर आपका कारोबार विदेश से जुड़ा हुआ है तो आपको अच्छा धनलाभ हो सकता है। साथ ही जो लोग मार्केटिंग और मीडिया लाइन से जुड़े हुए हैं उनको भी ये समय शानदार साबित हो सकता है। इस समय आप लोग एक पन्ना रत्न पहन सकते हैं, जो आपके लिए लकी साबित हो सकता है। धनु राशि: ज्योतिष अनुसार शुक्र देव आपकी राशि से 11वें स्थान में गोचर करेंगे। जिससे आप प्रापर्टी में निवेश कर अच्छा धन कमा सकते हैं। साथ ही अगर आप शेयर बाजार, सट्टा और लॉटरी में निवेश करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं। लाभ की संभावना है। वहीं अगर आप मीडिया और फिल्म लाइन से जुड़े हुए हैं, जो यह समय आपको शानदार साबित हो सकता है। संतान पक्ष से आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है। आप लोग इस दौरान एक सुनहला रत्न धारण कर सकते हैं, जो आपके लिए भाग्य रत्न सिद्ध हो सकता है।