enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *SDM की उपस्थित मे सीएम हेल्पलाइन का निराकरण एवं समीक्षा बैठक संपन्न।*

*SDM की उपस्थित मे सीएम हेल्पलाइन का निराकरण एवं समीक्षा बैठक संपन्न।*

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के जिला कलेक्टर के आदेश पर कुसमी के मंगल भवन में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया वैठक मे कुसमी एसडीएम आर.के.सिन्हा, तहसीलदार लक्ष्मण पटेल ,सहकारिता सीईओ गणेश चन्द्रबंशी की उपस्थित मे वैठक सपन्न हुआ, जहां समिति प्रबंधक एवं सेल्समैन वैठक मे उपस्थित थे, बैठक में पहुचे आधा दर्जन हितग्राहियो की समस्या का त्वरित अधिकारियो ने निराकरण किया,और सीएम हेल्पलाइन में खण्ड स्तर मे लोगो के द्वारा की गई शिकायतों का निराकरण किया जाय इसके लिये शिकायत कर्ताओ से बात कर उनके समस्याओ का निराकरण करने एवं गरीव हितग्राहिय़ो को शासन की योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले इस विषय पर समीक्षा की गई है।एवं.एसडीएम ने निर्देश दिये है।
बैठक में समिति प्रबंधक कुसमी जीतेन्द्र गुप्ता ,टमसार रानिवास गुप्ता,भुइमाड विनय सिहं,पोडी दीपेन्द्र.सिहं चिनगवाह राजेश सिहं लुरघुटी विभूति नारायण सिहं एवं सेल्समैन संतोष गर्ग,सुनील गुप्ता ,रामकृष्ण सिहं वैश्य, वीरशाह सिहं,रामशिरोमणि जयसवाल,लक्ष्मण गुप्ता विजय पनिका पुष्पा साहू,ममता मिश्रा,राजकुमार अगरिया ,संतोष त्रिपाठी राजेश गुप्ता के साथ सभी सेल्स मैन उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment

समान समाचार