enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *विधायक ने ली खंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक,अनुपस्थित अधिकारियों को जारी होगी नोटिस.......

*विधायक ने ली खंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक,अनुपस्थित अधिकारियों को जारी होगी नोटिस.......

सीधी(ईन्यूज एमपी)- जिले के कुसमी जनपद पंचायत के सभागार में धौहनी विधायक कुंवर सिंह टेकाम ने खंड अधिकारियों की वैठक लेकर शासन की महात्वाकांक्षी योजनाओ की समीक्षा बैठक की है। विधायक ने समस्त विभागों से शासन की जनकल्याणकारी योजना सहित हो क्षेत्र मे चल रहे कार्यों की विभागवार समीक्षा की है। एवं खंड अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश विधायक के द्वारा दिए गए।

समीक्षा बैठक में विधायक ने समीक्षा करते लोक यांत्रिकी विभाग से बरचर ,रामपुर धुपखड़ ,सहित गांवो निर्माण हो रहे सडक मार्ग अप्रैल तक पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।क्षेत्र मे आंगनवाड़ी के नये भवन विना विवादित जमीन मे निर्माण कार्य कराये जाने एवं भवनों के मर्ममतीकरण भवनो की साफ-सफाई पुताई का कार्य किया जाए इसके लिए संबंधित अधिकारियों को विधायक ने निर्देशित किया है।

वहीं कृषि विभाग अंतर्गत आने वाले शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं बीज वितरण एवं किसानों की जमीनों को उपजाऊ बनाने के लिए किसानो के साथ वैठक करने खाद मिट्टी परीक्षण एवं खेत उपजाऊ बनाने के लिये किसानो को समय समय पर जानकारी देने के निर्देश दिये गये है।

*नल जल योजना मे मिली लापरवाही*

विधायक की समीक्षा मे संबंधित अधिकारी ने जानकारी दी है टमसार के अलावा रामपुर गोतरा धूपखड मे नल जल योजना बंद पड़ी है जिस पर कार्य चल रहा है वैसे क्षेत्र मे कई पानी टंकियो का अधूरा कार्य करके पंचायत को हैण्ड ओभर कर दिया गया है ,विभाग की कार्य प्रणाली एवं लापरवाही पर धौहनी विधायक ने वैठक मे नाराजगी व्यक्त की है एवं जल्द.से जल्द कार्य चालू करने और उपयुक्त स्थानो पर हैण्ड पंप लगाने के सर्वे करने ,खराब हैण्ड पंपो को सुधारने ,जल स्तर के हिसाब से पाइप बढाने के निर्देश विधायक ने दिए हैं

वही आजीविका मिशन द्वारा क्षेत्र मे समूहों को किस तरह का कार्य दिया गया, कैसे समूह संचालित हैं समूह से लोग कितनी आमदनी कर रहे है ज्यादा से ज्यादा समूह की महिलाएं आत्मनिर्भर बने इस पर जोर दिया गया है

*खद्यान उठाव पर हो रही लापरवाही*

वैठक मे शिक्षा विभाग की समीक्षा की गई जिसमे शिक्षा विभाग के विभागाप्रमुख ने जानकारी देकर बताया गया कि संचालित समूहों को समय पर उचित मूल्य दुकानों से खाद्यान्न नहीं मिल रहा है।
जिस पर विधायक ने खाद्य विभाग के अधिकारियों से जानकारी एकत्रित करते हुए खाद्यान्न सही समय पर उचित मूल्य दुकानों मे नहीं पहुंचने की गड़बड़ी पाई जाने पर विधायक ने विभाग प्रमुख पर नाराजगी व्यक्त की और व्यवस्था दुरस्त करने के लिये एसडीएम को निर्देशित करते हुये जानकारी स्वंयं के पास भी मंगाई है।यदि खाद्यान उठाव जैसी गडवडी मिलती है तो संबंधित पर कार्यवाही हो सकती है।

वैठक मे वन विभाग के कर्मचारी अधिकारी जो विभागों विभाग की जानकारी लेकर नही पहुचे थै उन्हे विधायक ने फटकार लगाई है और अगली वैठक मे समस्त जानकारी के साथ वैठक मे उपस्थित होने के निर्देश विधायक ने दिये है।

*कार्यकर्ता हुयी सम्मानित।*

कुसमी महिला बाल विकास परियोजना अंतर्गत कुसमी सेक्टर से उमा कांवरे, भदौरा सुधा पनाडिया टमसार सेक्टर से वीणा साहू, भुइमाड सेक्टर से सीतादेवी ,लुरघुटी से अरुण सिंह ,मेडरा से लल्ली सिंह, उमरिया से सविता गुप्ता ,पोड़ी से लता जयसवाल जिन्हें उत्कृष्ट कार्य करने पर धौहनी विधायक ने सम्मानित किया है।

*वैठक मे ये रहे अनुपस्थित*

समीक्षा वैठक मे कई विभाग ऐसे थे जो अनुपस्थित थे।आपको बतादे कि विधायक की समीक्षा बैठक में विद्युत विभाग, स्वास्थ्य चिकित्सा विभाग, वन विभाग के रेंजर एसडीओ कुसमी दुबरी पोडी, सहकारिता विभाग से पोडी बैंक प्रबंधक, पशु चिकित्सा विभाग ,कई समित प्रवंधक अनुपस्थित थे,जबकि बैठक की जानकारी दी गई थी इसके बाद भी समीक्षा बैठक मे विभाग के अधिकारी उपस्थित नहीं हुए साथ ही अधिकारी वैठक मे जानकारी लेकर नहघ पहुच रहे है जिस पर धौहनी विधायक ने नाराजगी व्यक्त की है और अनुपस्थित अधाकारियो के लिये एसडीएम आर.के. सिन्हा को इन विभागों के विभाग प्रमुखों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। एसडीएम आरके सिन्हा के द्वारा इन्हें नोटिस दिया जाकर जबाब फिर कायवाही भी हो सकती है।

समीक्षा बैठक में एसडीएम कुसमी आर के सिन्हा ,सीईओ एस एन द्विवेदी , कुसमी एसडीओ पीडब्ल्यूडी स्तुति गौतम, एसडीओपी नारायण सिंह कुंभरे पुलिस ,परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास अनुसुइया बाजपेई ,अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुंवर बहादुर सिंह आजाद, एसडीओ पीएचपी श्री त्रिपाठी ,एसएडीओ कृषि एमपी सिंह ,प्रबंधक फूड ऑफिसर राकेश शुक्ला उपयंत्री महेश कवरे, राजेंद्र नर्रे,कुसमी si आर. वी . asi रजनीश सिहं सहित खण्ड कर्मचारी एकत्रित थे।वैठक मे पहुचे सभी सी विधायक ने अपनी बात रखने एवं सभी अधिकारियों का आभार प्रकट किया है।

Share:

Leave a Comment