सीधी (ईन्यूज यमपी):- वनांचल क्षेत्र कुशमी के बरचर बांध में डूबे 18 वर्षीय युवक सिद्धार्थ मिश्रा का शव आज तीसरे दिन बरामद हो गया है मौके पर भारी उग्र भीड़ देखी जा रही है जिसके कारण पूरा क्षेत्र पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। खबर है कि कुशमी टीआई एसपी शुक्ला के साथ हांथापाई हुई है और तहसीलदार लक्ष्मण पटेल के साथ ग्रामीणों ने अभद्रता की है , पूरे मामले की जानकारी मिलते ही एसडीएम राजेश सिन्हा मौके पर पंहच कर लायन आर्डर को दुरुस्त करने में जुटे हैं । बता दें कि विगत तीन दिनों पूर्व जिले के आदिवासी बाहुल्य जनपद पंचायत कुशमी अन्तर्गत बरचर बांध में साथियों के साथ नहाते समय सिद्धार्थ मिश्रा गहरे पानी में डूब गया। जिसकी तलाश अलग अलग टीमो द्वारा विगत दो दिनों से की जा रही थी किन्तु युवक का कहीं पता नहीं चल पाया और आज सुबह युवक की लाश तलाश कर ली गई है पूरे घटनाक्रम के बाद ग्रामीणों में आक्रोश और संदेह का माहौल है जिसके मद्देनजर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है । शव वरामद होने के उपरांत ग्रामीण और परिजन आक्रोशित हो गये हैं अनियंत्रित कानून व्यावस्था के कारण एसडीएम राजेश सिन्हा मौके पर पंहच कर समझाइस देकर कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने में जुटे हुये हैं । दूसरी ऐर यह भी खबर है कि गुस्साए ग्रामीणों ने टीआई कुशमी एसपी शुक्ला पर हांथापाई किये हैं जबकि तहसीलदार लक्ष्मण पटेल के साथ अभद्रता हुई है ।