भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- रविवार को सीधी जिले के आदिवासी विकासखंड कुशमी के मंगल भवन भुईमाड़ मे मासिक महाआरती का क्रम संपन्न हुआ, यह महाआरती क्रम तय समय पर संपन्न हुआ, हर माह की भांति इस मार्च माह के चौथे रविवार को महाआरती का क्रम संपन्न हुआ, आपको बता दें कि भगवती मानव कल्याण संगठन एक धार्मिक संगठन जो कि धर्मरक्षा, राष्ट्ररक्षा, मानवता के सेवा के लिए सर्मपित संगठन हैं, संगठन के कार्यकर्ता देश भर मे निशुल्क रूप से घर घर जाकर आरती चलीसा पाठ कराते है,भगवती मानव कल्याण संगठन के केन्द्रीय कार्यलय से निद्रेशन पर माह के चौथे रविवार को कुशमी तहसील के मंगल भवन भुईमाड मे महाआरती का क्रम का आयोजन किया गया था, आपको बता दें कि हमेशा से ही भगवती मानव कल्याण संगठन शासन प्रसासन का सहयोगी रहा है एवं जनकल्याण के लिए हमेशा से आगे आता रहा है, महाआरती के क्रम मे गुरुवर श्री का हीना पनिका, एवं माँ का जयकारा साधना पनिका जी के द्वारा लगवाया गया, एवं कार्यक्रम संगीतमय तरीकें के साथ महाआरती संपन्न हुआ, साथ ही सिद्धाश्रम धाम में बालें 14-15 मई को आयोजित होने बालें कार्यकर्ता बैठक में शामिल होने की अपील की गई, कार्यक्रम का संचालन कमलशाय पनिका के द्वारा किया गया चिंतन के क्रम में, कमलशाय पनिका, तारा पटेल जी, संगठन के तहसील अध्यक्ष प्रेमलाल गुप्ता जी के द्वारा चिंतन प्रदान किया गया, अंत में क्षेत्र में जनजागरण की गति को लेकर एवं अन्य विषयों को लेकर भी बैठक की गई, इस अवसर पर संगठन के युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष, तहसील अध्यक्ष प्रेमलाल गुप्ता, शोभनाथ सिंह जी, तारा पटेल जी, एवं क्षेत्रीय कार्यकर्ता जमुना विश्वकर्मा, रामसेवक साकेत, सेनजीत पनिका, कुंजलाल पनिका,रामानंद पनिका, राजू पनिका,किरण पनिका देवरी सहित अन्य क्षेत्रीय माँ के भक्त शामिल रहे, अतः इस कार्यक्रम में आयें सभी लोगों का जमुना विश्वकर्मा जी के द्वारा आभार व्यक्त किया गया।