enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश पूर्व विधायक का विंध्य दौरा,देव स्थानों से एकत्र करेंगे मिट्टी.....

पूर्व विधायक का विंध्य दौरा,देव स्थानों से एकत्र करेंगे मिट्टी.....

रीवा (ईन्यूज एमपी)- अपने निडर साहसी और बेवाक स्वभाव के लिए जाने जाने वाले व लगातार विंध्य प्रदेश कि मांग करने वाले पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी 27 फरवरी से विंध्य क्षेत्र में जन अस्मिता यात्रा निकालने जा रहे हैं जिसके तहत दिनांक 27 फरवरी 2022 से विध्य प्रदेश में स्थापित मान्यता प्राप्त देवी देवताओं के यहाँ से मिट्टी एकत्रित कर जन कल्याण की पूर्ति हेतु देवताओं का आवाहन करते हुए मन्नत मांगेंगे।

पूर्व विधायक द्वारा विंध्य के प्रसिद्ध मंदिरों में विध्य के नेताओं सहित सत्तासीनों को सदबुद्धी देने कि कामना करेंगे व अपनी पाँच सूत्रीय मांगों को पूरा कराने के संकल्प के साथ दौरे पर निकलेगें। पूर्व विधायक द्वारा अपनी पांच सूत्रीय मांगों में (1)विध्य प्रदेश प्रदेश राज्य का गठन कराने (2) विध्य में गोबर प्लांट लगाकर पाँच रूपये प्रतिकिलो गोबर खरीदी कराने (3) मध्यप्रदेश में सैनिक आयोग का गठन कराने (4) राजस्व प्रकरणों का त्वरित निराकरण कराने (5) बेरोजगार नौजवानों को स्थानीय उद्योगों में स्थानीय लोगों को 70 प्रतिशत रोजगार दिलाने कि मांग कि जायेंगी।

कार्यक्रम कि शुरुआत 27 फरवरी से रीवा के चिरहुला नाथ मंदिर से होगी और रीवा से सीधी कि ओर प्रस्थान करेंगे जिसमें रीवा के मंदिरों के साथ सीधी के बढ़ौरा नाथ,
घोघरा देवी मंदिर मौहार नीलकंठ शंकर जी मंदिर के दर्शन कर मिट्टी एकत्र करेंगे व सिंगरौली कि ओर प्रस्थान कर जायेंगे। अपने 17 दिवसीय दौरे में रीवा से छतरपुर तक के मंदिरों से मिट्टी एकत्र कर मन्नात मांगी जाएगी। उक्त कार्यक्रम की जानकारी जन अस्मिता कार्यक्रम के जिला संयोजक बद्रीश मिश्र द्वारा दी गई है।

Share:

Leave a Comment