enewsmp.com
Home सीधी दर्पण भुईमाढ़ में रही नवमी कि धूम,कहीं हुआ भंडारा तो कहीं कन्या भोज, सक्रिय रहीं पुलिस.....

भुईमाढ़ में रही नवमी कि धूम,कहीं हुआ भंडारा तो कहीं कन्या भोज, सक्रिय रहीं पुलिस.....

भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- गुरूवार को नवरात्रि के पावन पर्व पर के नवमी तिथि को सीधी जिले भर मे भण्डारें का आयोजन किया गया, तो वहीं जिले के आदिवासी विकासखंड कुशमी के भुईमाड़ क्षेत्र भर माँ दुर्गा पण्डालों मे भण्डारें का आयोजन किया गया, जहाँ भण्डारें का प्रसाद ग्रहण करनें काफी संख्या मे माँ के भक्त शामिल हुए, आपको बता दें कि भुईमाड़ के साथ साथ चंदरसा मे देशी रीजि रिवाज के साथ नवमी को कन्या भोज कराया गया, वहीं कल यनि शुक्रवार को गोपद नदी सोनगढ मे प्रतिमाएं विर्सजित की जाएंगी।,तो वहीं आपको बता दें इस दौरान भुईमाड़ थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत क्षेत्र में लगातार गस्त करते दिखे, आपको बता दें कल यनि शुक्रवार को मूर्तियां विर्सजित की जांएगी,

Share:

Leave a Comment