enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बीरबल की नगरी में आजाद अध्यापक संघ की बैठक संपन्न

बीरबल की नगरी में आजाद अध्यापक संघ की बैठक संपन्न

सीधी - आजाद अध्यापक संघ की आवश्यक बैठक बादशाह अकबर की दरबार के नौ रत्नों में से एक रत्न बीरबल जी की जन्मस्थली सिहावल ब्लाक के घोघरा गांव में चण्डिका देवी मंदिर में प्रदेश उपाध्यक्ष विजय तिवारी के मुख्य अातिथ्य, जिला अध्यक्ष हरीश मिश्र की अध्यक्षता, एवं जिला संरक्षक वीरेश सिंह की विशिष्ट अातिथ्य में हुई । बैठक में आजाद अध्यापक संघ के पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम माँ चण्डिका देवी की दरबार में माथा टेक धूप दीप प्रज्ज्वलित कर अध्यापकों के हितों की सुरक्षा, 6 वें वेतनमान का गणना पत्रक शीघ्र जारी होने , संतान देखभाल अवकाश, संविदा शिक्षकों की परिवीक्षा अवधि कम करने, स्थानांतरण नीति लागू करने, अतिथि शिक्षकों को नियमित करने, वरिष्ठ अध्यापकों की पदोन्नति नीति लागू करने की प्रार्थना की गई । बैठक की कार्यवाही को आगे बढ़ाते हुए सर्वप्रथम प्रदेश उपाध्यक्ष विजय तिवारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज की बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण है कि यह पावन स्थल माँ चण्डिका की दरबार के साथ -साथ हमारे आदर्श, बुद्धिमत्ता की पहचान, और इतिहास के पन्नों में दर्ज, बादशाह अकबर की दरबार के शान, नौ रत्नों में से एक रत्न बीरबल जी की जन्मस्थली है ऐसी पावन जगह की बैठक, नवरात्रि के दिन, और ऐसी पावन धरा पर अध्यापक समुदाय हेतु की गई प्रार्थना अवश्य पूरी होगी । प्रदेश उपाध्यक्ष विजय तिवारी ने आगामी 18 अप्रैल को सागर में होने जा रहे प्रांतीय सम्मेलन की जानकारी और ज्यादा संख्या में पदाधिकारियों से पहुंचने की अपील की । जिला अध्यक्ष हरीश मिश्र ने अपने उद्बोधन में आजाद अध्यापक संघ को एक लोकतांत्रिक ब्यवस्था के तहत अध्यापकों के हितों के प्रति सदैव संकल्पित संगठन बताया तथा प्रत्येक ब्लाक एवं जिले भर में संगठन द्वारा अध्यापक हित में किये जा रहे कार्यों को विस्तार से अध्यापकों के समक्ष रखा । जिला संरक्षक वीरेश सिंह ने उपस्थित पदाधिकारियों, अध्यापकों को त्वरित गति से निराकृत कराने का वचन दिया । जिला सचिव अरुण सिंह ने जिला कोर कमेटी के संयोजक हेतु डाॅ. राजेश पाण्डेय एवं जिला कमेटी में नाथूराम पटेल, मनोज मिश्र को रखने का प्रस्ताव रखा जिसे सर्वसम्मति से पारित किया गया तत्पश्चात सभी संकुल अध्यक्षों में से ब्लाक अध्यक्ष के नाम का प्रस्ताव मांगे जाने पर संतोष प्रजापति का नाम मनोज मिश्र, दीनानाथ वर्मा द्वारा प्रस्तावित किया गया जिसका समर्थन नाथूराम पटेल एवं सभी संकुल अध्यक्षों द्वारा सर्वसम्मति से किया गया । बैठक में बाबूसलाम अंसारी, भाष्कर त्रिपाठी, राकेश मिश्र, लक्ष्मण प्रसाद, सविता चौधरी, यशोदा पटेल, कौशल कोल, मुन्ना लाल साकेत, बृहस्पति सोनी, राजन सिंह, विपिन चंद्र पाल, खिलेन्द्र विसेन, चंद्रशेखर सिंह, कुंज विहारी, अम्बिका पटेल, राजकरण साकेत, एमके पटेल, प्रदीप वर्मा, उमा साकेत, रामनारायण सिंह कुशवाह, राम कैलाश, रामेश्वर सिंह, शिवनारायण पटेल एवं सैकड़ों अध्यापक उपस्थित रहे ।

Share:

Leave a Comment