enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी जिले को 30 जून तक खुले में शौचमुक्त करने संकुल एवं नोडल अधिकारी नियुक्त

सीधी जिले को 30 जून तक खुले में शौचमुक्त करने संकुल एवं नोडल अधिकारी नियुक्त

सीधी - सहायक कलेक्टर एवं स्वच्छ भारत मिशन की प्रभारी अधिकारी भव्या मित्तल ने बताया कि स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सीधी जिले को 30 जून तक खुले में शौचमुक्त करना है। इसके लिए संकुल एवं नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। संकुल एवं नोडल अधिकारी प्रातः 4 बजे निगरानी समितियों के साथ गांव-गांव में भ्रमण कर ग्रामीणों को शौचालय बनाने के लिए प्रेरित करेंगे। उन्होंने बताया कि संकुल एवं नोडल अधिकारियों के नियुक्त आदेश संशोधित भी किए गए हैं।
सहायक कलेक्टर श्रीमती मित्तल ने बताया कि जनपद पंचायत मझौली सहायक पशु शल्य चिकित्सक डॉ. जी.एस.टेकाम की जगह अब संकुल अधिकारी बी.पी.ओ.हरि शंकर शुक्ला को नियुक्त किया गया है। इन्हें ग्राम पंचायत सहिजनहा, बनियाटोला, पथरौला और मझिगवां आवंटित किया गया है। उन्होंने बताया कि नोडल अधिकारियों के भी संशोधित आदेश निकाले गए हैं। इसमें जनपद पंचायत कुसमी की ग्राम पंचायत गुडुवाधार के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. अमित आनन्द सोनी को नियुक्त किया गया है। रामपुर नैकिन की ग्राम पंचायत बेलदह के लिए लोक निर्माण विभाग के उप यंत्री श्रीचन्द्र द्विवेदी, ग्राम पंचायत सतोहरी के लिए बहरी वनमण्डल के सर्वेश्वर सिंह, झांझ पंचायत के लिए श्रीमती आरती सिंह एस.आर.एल.एम. कपुरी कोठार के लिए रामजी पाण्डेय, पचोखर के लिए एस.एल.नामदेव, झगरी के लिए बालेन्द्र शेखर शर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है। मझौली की ग्राम पंचायत देवई के लिए अंकुर कुमार चौबे, सिहावल की ग्राम पंचायत पोड़ी के लिए वनपाल इन्द्रपाल सिंह पटेल, चितवरिया के लिए उपयंत्री बी.एस.परवारिया, सवैचा के लिए पटवारी जगन्नाथ पनिका, तेन्दुहा नं-2 के लिए पटवारी आशीष मिश्रा, हटवाखास के लिए पटवारी श्रीकान्त सिंह, बल्हैया के लिए जोहन प्रसाद तिवारी एवं कारीमाटी के लिए सी.ए.सी. रामसखा द्विवेदी तथा जनपद पंचायत सीधी की ग्राम पंचायत कारीमाटी में सी.ए.सी.शिव प्रताप सिंह एवं सलैया के लिए पटवारी श्रीमती प्रियंका शुक्ला को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
उन्होंने बताया कि जनपद सिहावल की ग्राम पंचायत रामगढ़ नं-1, देवगढ़, ओवरहा के लिए संकुल अधिकारी कार्यपालन यंत्री आर.सी.जाटव को संकुल अधिकारी बनाया गया है। ग्राम पंचायत ददरीकला, तरका एवं चंदवाही के लिए पी.डी.आत्मा के संजय श्रीवास्तव को संकुल अधिकारी बनाया गया है। जनपद पंचायत सीधी की ग्राम पंचायत कमर्जी, कोल्हूडीह एवं पटौहा के लिए एम.आर.डी.सी.के श्री बैरागी को संकुल अधिकारी बनाया गया है। जनपद पंचायत रामपुर नैकिन की ग्राम पंचायत भितरी एवं कंधवार के लिए माइनिंग आफीसर श्री रहमान को संकुल प्रभारी बनाया गया है। झांझ एवं मढ़ा के लिए राजस्व निरीक्षक चन्द्र शेखर द्विवेदी को संकुल प्रभारी बनाया गया है।
सहायक कलेक्टर श्रीमती मित्तल ने बताया कि जनपद पंचायत सीधी में स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत 115 संकुल अधिकारी और 139 नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जनपद पंचायत सिहावल में 99 संकुल अधिकारी और 108 नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जनपद पंचायत रामपुर नैकिन में 29 संकुल अधिकारी और 94 नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जनपद पंचायत मझौली में 19 संकुल अधिकारी और 54 नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जनपद पंचायत कुसमी में 20 संकुल अधिकारी और 39 नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं।

Share:

Leave a Comment