सिंगरौली/सरई(ईन्यूज एमपी)- सिंगरौली जिले में इन दिनों देशी एवं विदेशी शराब गांव गाँव मे अवैध तरीकों से जोरों से बिक रही है, लेकिन पुलिस इसके अनजान बनी बैठी हुई है, जबकि वही एक धार्मिक संगठन भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा रविवार की सुबह 5 बजे रजमिलान तरफ से आ रही एक स्काँर्पियो जिसकी गाडी नम्बर एमपी 66 c 5929 जिसकों संगठन के कार्यकर्ताओं को मुखबिरों से सूचना प्राप्त हुई थी कि रजमिलान तरफ से एक स्काँर्पियो मे अवैध शराब ब्रिकी करने हेतु ले जा रहा है, मुखबिरों की सूचना पाकर भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्ताओं ने नशामुक्त जागरूकता अभियान के तहत आ रही स्काँर्पियो को रोकने का प्रयास किया तो तेजी से स्काँर्पियो मे लोड अवैध शराब को लेकर भागना शुरू कर दिया, कुछ दूर धिरौली जाकर रोड़ के किनारे स्काँर्पियो से अवैध शराब जमीन मे भागने का प्रयास कर रहा, जबतक मे संगठन के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर चारों ओर से रोककर घेराबंदी कर लिया, और सरई थाना प्रभारी संतोष तिवारी को सूचित किया गया, जिसके बाद मौके पर पहुंची सरई पुलिस ने एक स्काँर्पियो दो आरोपियों सहित 16 पेटी अवैध शराब जब्त कर थाने लाया गया, जहां आबकारी अधिनियम 1915 धारा 34(2) की कार्यवाही की गई, आरोपी नं. 1 हार्षित सिंह पिता कृष्ण कुमार सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी प्रतापपुर थाना मडा़ जिला सिंगरौली, अरोपी नं. भारत राज सिंह पिता सुरेंद्र बहादुर सिंह उम्र 32 वर्ष निवासी मुंगारी थाना अटूगी जिला प्रयागराज उत्तर प्रदेश हाल शराब भट्टी रजमिलान थाना माडा़ जिला सिंगरौली, जिसमें थाना सरई द्वारा अवैध शराब 64,400 रूपये की जब्त की गई, तो वही स्काँर्पियो आठ लाख रूपये की जब्त की गई है, टोटल 8,64400 की शराब एवं स्काँर्पियो के साथ जब्त कर आगे की कार्यवाही की गई, आपको बता दें कि बधौरा चौकी के सामने से यह स्काँर्पियो निकली थी, लेकिन पुलिस के अमले ने इसे रोकने का प्रयास नहीं किया, हलाकि कार्यवाही के शराब माफियाओं मे डर भर सा गया है, वहीं संगठन के कार्यकर्ताओं की ओर सिंगरौली जिले के जिला प्रदाधिकारी एवं सरई तहसील के पदाधिकारी के साथ साथ अलावा सीधी जिले के भी प्रदाधिकारी भी कर्यवाही कराने पहुंचे थे, तो वहीं सरई थाना प्रभारीसंतोष तिवारी, एवं सहायक उपनिरीक्षक जे.पी.वर्मा के साथ साथ अन्य पुलिस कार्मिकों का सराहनीय योगदान रहा,