भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- रविवार को भुईमाड़ मे भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की बैठक आयोजित की गई, जहाँ सीधी जिले स्तर के सभी प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित हुए, और जिले के पदाधिकारियों के द्वारा ही बैठक ली गई, *भारतीय शक्ति चेतना पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन संध्या शुक्ला* जी द्वारा आगामी 2023 मे होने बालें विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां अभी से ही शुरू कर दी गई हैं, पार्टी का मानना है कि अन्य पार्टियां जब चुनाव नकदीक आ जाता तब वो अपने प्रत्याशी घोषित करती, लेकिन भारतीय शक्ति चेतना पार्टी ऐसा नहीं करती बल्कि चुनाव आने से एक से दो साल पहले ही अपनें प्रत्याशी घोषित कर करनें की तैयारी में जुटी हुई है, और प्रत्याशी घोषित करने बाद तैयारी में जुट जाएगीं है, बताते चलें कि सीधी जिला अन्तर्गत चार विधानसभा आतें हैं,जहाँ तीन अन्य विधानसभा प्रत्याशियों का नाम के लेकर जिला स्तर की बैठक हो गई थी, सिर्फ धौहनी शेष बचा था, वो भी वैठक हो गया, बैठक का उद्देश्य यह था कि 2023 मे विधानसभा चुनाव होना है, जहां बैठक के दौरान भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के धौहनी विधानसभा प्रत्याशी चयनित करना था, जिसको लेकर यह बैठक आयोजित किया गया, जिसमें भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के द्वारा धौहनी विधानसभा क्षेत्र से राजू पनिका का नाम अभी तक तय माना जा रहा है, साथ ही साथ रामानंद पनिका, रामकरण पनिका, कमलशाय पनिका, लोगों का भी विधानसभा प्रत्याशी धौहनी के प्रत्याशी के लिस्ट में नाम शामिल माना जा रहा है, अत: अभी क्लीयर नाम तय नहीं किया गया है, अंतिम निर्णय केंद्रीय कार्यालय से ही तय कियें जाएंगे, आपको बता दें कि बैठक दो टीम प्रमुख करैल क्षेत्र में एवं देवरी क्षेत्र में बनाने का भी प्रस्ताव रखा गया है, बैठक में पार्टी के युवा मोर्चा के जिलाउपाध्यक्ष, भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिला अध्यक्ष अशोक सिंह, किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजबहोरन सिंह(राजा भाइया), भगवती मानव कल्याण संगठन जिला प्रभारी सनत त्रिपाठी, संगठन के जिला शांति सुरक्षा मंत्री, एवं संगठन के जिला अध्यक्ष, महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष, जिला संगठन मंत्री, के साथ साथ जिले एवं तहसील के पार्टी एवं संगठन के पदाधिकारी के साथ साथ भुईमाड़ क्षेत्र के भी कार्यकर्ता बैठक में मौजूद रहे। *भुईमाड़ से बिहारी लाल गुप्ता की रिपोर्ट*