enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *टीकाकरण महाअभियान 2 के दूसरे दिन वैक्सीनेशन सेंटर गैवटा एवं भुईमाड़ मे वैक्सीनेशन कराने लोगों मे दिखा खासा उत्साह, वोटिंग करनें जैसा दिखा नजारा*

*टीकाकरण महाअभियान 2 के दूसरे दिन वैक्सीनेशन सेंटर गैवटा एवं भुईमाड़ मे वैक्सीनेशन कराने लोगों मे दिखा खासा उत्साह, वोटिंग करनें जैसा दिखा नजारा*

गैवटा एवं भुईमाड़ वैक्सीनेशन सेंटर पर दो बजे तक मे ही खत्म हो गई थी वैक्सीन, भुईमाड़ क्षेत्र में लोगों मे अब दिख रही जागरूकता, और कम पड़ गई वैक्सीन,



भुईमाड़। गुरुवार को सीधी जिले भर मे गुरुवार को टीकाकरण महाअभियान 2 के दूसरे दिन 105 वैक्सीनेशन सेंटर बनाये गए थे, जहां कुशमी विकासखंड अन्तर्गत 13 वैक्सीनेशन सेंटर बनाये गए थे, जहाँ पीएचसी भुईमाड़ अन्तर्गत चार वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए थे, वैक्सीनेशन सेंटर गैवटा का उपस्वास्थ्य केन्द्र देवरी मे बनाया गया था, तो वहीं भुईमाड़ वैक्सीनेशन सेंटर प्रथामिक स्वास्थ्य केन्द्र भुईमाड़ मे ही बनाया गया था, जहां पर टारगेट 150 तय किया गया था, तो 153 लोगों को वैक्सीनेशन किया गया, फिर भी काफी लोग वैक्सीनेशन कराने आयें हुए थे लेकिन वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण करीबन 40 से 50 लोग वापस आपने घर बिना वैक्सीन लगवायें ही घर को लौट गयें, तो वहीं गैवटा वैक्सीनेशन सेंटर मे भी यही नजारा देखने को मिला जहां का टारगेट 150 तय किया गया था, जिसके परिणाम 154 लोगों को वैक्सीनेशन किया गया, वहां भी करीबन 25 से 30 लोंग वैक्सीन सेंटर से वापस बिना वैक्सीन लगवाए ही मासूम लौटना पडा़, तो वहीं करैल के प्रभारी सचिव शिवप्रसाद यादव के द्वारा वैक्सीनेशन के लिए घर घर जाकर लोगों प्रेरित किया एवं, एक और अच्छी पहल भी देखीं गई जहां लोगों को उनके घर से वाहन के माध्यम से वैक्सीनेशन सेंटर तक एवं वैक्सीनेशन सेंटर से उनके घर पहुंचवाने का नेक कार्य किया गया, जिनकी सराहना की चर्चा होती दिख रही है, इस दौरान गैवटा वैक्सीनेशन सेंटर पर स्वास्थ्य अमले के साथ साथ सोनगढ़ संकुल प्राचार्य जयनन्दन साकेत, जनशिक्षक राजबहादुर सिंह, एवं सोंनगढ़ संकुल के समस्त शिक्षक, प्रभारी सचिव राघवेंद्र यादव, महिला बाल विकास की पर्यवेक्षक, स्वास्थ्य कर्मी,ए एन एम, आशा कार्यकर्ता पर्यवेक्षक , एवं आशा कार्यकर्ता, आगनबाडी कार्यकर्ता, के साथ साथ अन्य लोग मौजूद थे एवं क्षेत्र में लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया,तो वहीं भुईमाड़ मे स्वास्थ्य अमले के अलावा सचिव भुईमाड़ दीपक मिश्रा, सहायक सचिव सुखेन्द्र बैस, के साथ साथ आगनबाड़ी कार्यकर्ता, शिक्षक आदि लोग उपस्थित थे, एवं लोगों को प्रेरित करने का भी कार्य किया गया है,, आपको बता दें कि भुईमाड़ मे फस्ट 121 डोज लगाया गया, तो सेकेंड 32 डोज लगाया गया, गैवटा सेंटर में फस्ट डोज 121 एवं सेकेंड 33 डोज लगाया गया, आपको बता दें




*भुईमाड़ से बिहारी लाल गुप्ता की रिपोर्ट*

Share:

Leave a Comment