भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- सोनगढ जनशिक्षक राजबहादुर सिंह जी को 15 अगस्त को गोतरा मे आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान जिला प्रसासन सीधी द्वारा इन्हें प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया, जिसमें जिला कलेक्टर के द्वारा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी गई, आपको बता दें कि राजबहादुर सिंह के द्वारा कोरोना टीकाकरण (वैक्सीनेशन) के लिए लोगों को प्रेरित किया गया, प्रेरित करना ऐसा कि लोगों के पास मोहल्ले मोहल्ले में घर घर जाकर लोगों इतना तक की जहां मोटरसाइकिल नहीं पहुंच सकती थी वहां पैदल जाकर लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया, और लोग प्रेरित भी जिसके बाद वैक्सीन भी लगवाया, और इतना ही जनशिक्षक श्री सिंह जहाँ जाते मोटर साइकिल से और लोग तैयार हो जाते थे, उन्हें वहाँ से अपने मोटरसाइकिल से लाते थे, आपको बता दें कि श्री सिंह भुईमाड़ क्षेत्र मे एक दो दिन तो देवरी, सोनगढ, पहाड़ टोला, घाटी टोला, भवरखोह, सोनगढ पश्चिम टोला, दक्षिण टोला, इत्यादि स्थनों पर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन हेतु लोगों को प्रेरित किया, साथ ही मोटर साइकिल मे माइक एवं लाउडस्पीकर लगाकर कीचड बालों रास्ते में जाकर लोगों को प्रेरित किया, जिसके ही परिणाम 15 अगस्त को गोतरा मे आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान जिला प्रसासन सीधी द्वारा इन्हें प्रशस्ति पत्र दिया गया, जिसमें जिला कलेक्टर के द्वारा उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी गई, वहीं आपको बता दें कि जनशिक्षक राजबहादुर सिंह अपने विभाग के कार्योँ मे भी हमेशा आगे रहते है, तो 2019-20 मे एम राशन मित्र के माध्यम से खाद्यान्न पर्ची सत्यापन सर्वे करने मे भी पूरे ब्लॉक भर में तय समय से पहले इन्होंने कर दिखाया था, आपको बता दें सर्वे में घर घर जाना पड़ता था और लोगों के परिवार के सभी सदस्यों का रिकार्ड कम्पलीट करना पडता था, तब भी इन्होंने तय समय के पहले किया था, एक पूर्व कर दूसरा भी किये थे, तो वहीं कोविड़ टीकाकरण सराहनीय कार्य का प्रशस्ति पत्र बी ए सी कुशमी अंगिरा प्रसाद द्विवेदी, सोनगढ जनशिक्षक राजबहादुर सिंह, हर्रई के राजबहादुर सिंह अन्य कुछ लोगों को प्रशस्ति पत्र मिला है, तो वहीं केशलार प्रभारी प्राचार्य अजीत कुमार सिंह, 100 प्रतिशत रिजल्ट का प्रशस्ति पत्र मिला है। *✍️बिहारी लाल गुप्ता की रिपोर्ट*