enewsmp.com
Home सीधी दर्पण हजारों श्रध्दालु देवघटा शिवमंदिर में कल करेंगें जलाभिषेक : गुरुदत्त

हजारों श्रध्दालु देवघटा शिवमंदिर में कल करेंगें जलाभिषेक : गुरुदत्त

सीधी (ईन्यूज एमपी)- भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ल के सुपुत्र गुरुदत्त शरण शुक्ल " मालिक " के नेतृत्व में सीधी जिले में जलाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत कल शुबह नौ बजे शिव मंदिर देवघटा में हजारों श्रद्धालु भगवान शिव शंकर को जल अर्पण करेंगे।

गौरतलब है कि युवा भाजपा नेता गुरुदत्त शरण शुक्ल ( मालिक ) द्वारा पवित्र सावन मास में जिले में स्थित शिव मंदिरों में जलाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत 13 अगस्त को देवघटा शिव मंदिर, 16 अगस्त बढौ़रा शिव मंदिर व 19 अगस्त को शिव मंदिर चन्द्रेह में पहुंच कर इनके द्वारा हजारों श्रद्धालुओं के साथ जलाभिषेक किया जाएगा।

इसी तारतम्य में शुक्रवार को शुबह कल पैदल मार्च कर अपने हजारों श्रद्धालुओं के साथ पदयात्रा करते हुए गुरुदत्त शरण शुक्ला सोन नदी के जल से देव घटा स्थित शिव मंदिर में भगवान का जलाभिषेक करेंगें ।

बतादें कि इस धार्मिक कार्यक्रम में सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगें , कार्यक्रम के आयोजक गुरुदत्त ने धार्मिक कार्यक्रम में शांति व कानून व्यावस्था कायम रखने के लिये जिले के कलेक्टर और एसपी को सूचित कर दिया है । वंही आस्थावान आमजनों से गुरुदत्त ने शांतिपूर्ण कार्यक्रम को सफल वनाने की अपील की है ।सीधी (ईन्यूज एमपी)- भाजपा विधायक केदारनाथ शुक्ल के सुपुत्र गुरुदत्त शरण शुक्ल " मालिक " के नेतृत्व में सीधी जिले में जलाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत कल शुबह नौ बजे शिव मंदिर देवघटा में हजारों श्रद्धालु भगवान शिव शंकर को जल अर्पण करेंगे।

गौरतलब है कि युवा भाजपा नेता गुरुदत्त शरण शुक्ल ( मालिक ) द्वारा पवित्र सावन मास में जिले में स्थित शिव मंदिरों में जलाभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है जिसके तहत 13 अगस्त को देवघटा शिव मंदिर, 16 अगस्त बढौ़रा शिव मंदिर व 19 अगस्त को शिव मंदिर चन्द्रेह में पहुंच कर इनके द्वारा हजारों श्रद्धालुओं के साथ जलाभिषेक किया जाएगा।

इसी तारतम्य में शुक्रवार को शुबह कल पैदल मार्च कर अपने हजारों श्रद्धालुओं के साथ पदयात्रा करते हुए गुरुदत्त शरण शुक्ला सोन नदी के जल से देव घटा स्थित शिव मंदिर में भगवान का जलाभिषेक करेंगें ।

बतादें कि इस धार्मिक कार्यक्रम में सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ल भी विशेष रूप से मौजूद रहेंगें , कार्यक्रम के आयोजक गुरुदत्त ने धार्मिक कार्यक्रम में शांति व कानून व्यावस्था कायम रखने के लिये जिले के कलेक्टर और एसपी को सूचित कर दिया है । वंही आस्थावान आमजनों से गुरुदत्त ने शांतिपूर्ण कार्यक्रम को सफल वनाने की अपील की है ।

Share:

Leave a Comment