सीधी : तुलसी जयंती समरोह का शुभारम्भ 22 अगस्त को शायं मानस भवन सभागार में सम्पन्न हुआ । समारोह में सर्वप्रथम अतिथियों ने गोस्वमी तुलसीदास जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्ज्वलन कर समारोह का शुभारम्भ किया। गोस्वामी तुलसीदास की जयंती पर राष्ट्र चिंतन तुलसी दास और हम पर व्याख्यान नगरपालिका परिषद् सीधी के अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह चैहान के मुख्य अतिथि, प्रो0 अखिलेश शर्मा की अध्यक्षता में, लाल बहादुर सिंह चैहान, के.पी0 शुक्ला, श्रीमती स्नेहलता तिवारी एडवोकेट, रामबिहारी पाण्डेय, वरिष्ठ पत्रकार, डाॅ. रंजना मिश्रा, गणेश प्रसाद मिश्रा, अमित सिंह बाघेल, वरिष्ठ पत्रकार, श्रीमती स्नेहलता गुप्ता, ठाकुर प्रसाद गुप्ता, शिवदत्त नापित, के विशिष्ट अतिथि में सम्पन्न हुआ । अतिथियों का स्वागत स्मृतिचिन्ह एवं माल्यार्पण से किया गया। तुलसी जयंती समरोह में हरिश्चन्द्र सिंह चैहान का सम्मान किया गया। आयोजन में उमा प्रसाद शर्मा, अमित कुमार मिश्रा के द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ एवं भजन प्रस्तुत किया गया। तुलसी जयंती समारोह के संयोजक उदय कमल मिश्र एडवोकेट ने सम्मानित अतिथियों एवं सुधि श्रोताओं का स्वागत करते हुए तुलसीजयंती समारोह में सहभागिता सुनिश्चित करने का आवाहन किया । समारोह के मुख्य अतिथि देवेन्द्र सिंह चैहान ने व्यक्त किया कि गोस्वामी तुलसीदास जी ने रामचरित मानस के रूप में एक वृहद ग्रन्थ हम सबको उपलब्ध कराया। उक्त ग्रन्थ में गोस्वामी जी ने यह बताया है कि व्यक्ति का सामाजिक जीवन कैसा होना चाहिए । राम के चरित्र का वर्णन रामचरित मानस में किया जिसका हम सबको अनुसरण करना चाहिए। रामचरित मानस यह अनुभूति कराता है कि कोई व्यक्ति छोटा बड़ा नहीं होता जिसे बडे़ होने का अभिमान है वह रामचरित मानस का अध्ययन करें। समारोह के अध्यक्ष प्रो0 अखिलेश शर्मा ने व्यक्त किया कि गोस्वामी जी ने रामचरित मानस की रचना गुलाम भारत में 16वीं शताब्दी में किया । उन्होने रामचरित मानस अवधी भाषा में इस कारण लिखा क्योंकि वह जनसामान्य तक पहुंच सके। उन्होने कठिन परिस्थितियों में उक्त ग्रन्थ का निर्माण किया। भगवान राम की कृपा हनुमान जी के ऊपर है इसी कारण वे इतने बलवान एवं महान है हमंे भी अपने आराध्यदेव की कृपा प्राप्ति के लिए प्रयास करना चाहिए और उसके लिए श्रीरामचरित मानस का अध्ययन करना चाहिए। वे सच्चे राष्ट्रभक्त थे जिन्होने सनातन संस्कृति की रक्षा में अपना सम्पूर्ण जीवन व्यतीत किया। मानस वक्ता लाल बहादुर सिंह चैहान ने व्यक्त किया कि जिसे सनातन धर्म की रक्षा करना है वह रामचरित मानस को पढ़े । हम कौन हैं कहां से आए कहां जाना है, अहंकार छोड़कर रामचरित मानस को पढ़ें । भगवान के दरबार में पद प्रतिष्ठा नगण्य है। वरिष्ठ पत्रकार रामबिहारी पाण्डेय ने व्यक्त किया कि हनुमान जी महाराज एवं गोस्वामी तुलसीदास एक समान है उन्होने कलयुग में मुक्ति का मार्ग दिखाने के लिए रामचरित मानस की रचना की। वे सचमुच में कलयुग के भगवान हैं। समारोह में श्री के.पी. शुक्ला, श्रीमती स्नेहलता तिवारी, विद्यार्थी निखिल सिंह, दीपिका सिंह ने भी गोस्वामी तुलसीदास के जीवन से जुड़ी घटनाओं पर भी प्रकाश डाला। आयोजित कार्यक्रम में हिन्छलाल त्रिपाठी, चन्द्रभान बसंतानी, चन्द्रिका प्रसाद तिवारी, जवाहर लाल गुप्ता अलबेली, उमा प्रसाद शर्मा, अनिल श्रीवास्तव, परमानंद त्रिपाठी, चन्द्रमणि मिश्र, सतेन्द्र सिंह बघेल, माखन मिश्र, हजारीलाल गुप्त, डैनिहा, की विशेष सहभागिता रही। कार्यक्रम में हरिश्चन्द्र सिंह चैहान के परिजन के अतिरिक्त नंद कुमार गौतम, गंगा सागर तिवारी, देवीचरण शर्मा, पी.एन.शर्मा, नवलकिशोर द्विवेदी, सतीश कुमार पाण्डेय, कमलापति केशरी, संदीप कुमार शर्मा, राजेन्द्र सिंह, के.वी.सिंह चन्देल, बृजवासी लाल वर्मा, राजेन्द्र बहादुर सिंह, पवन कुमार सिंह, रामप्रकाश मिश्रा, अवलाल विश्वकर्मा, रामनारायण नापित, सर्वोत्तम पाण्डेय, अमर सिंह चंदेल, वासुदेव सिंह, रवीन्द्र गौतम, श्रीमती मंजुला मिश्रा, प्रभुनाथ शर्मा, सुखई प्रसाद अटल, प्रशांत मिश्रा, मुटुकधारी सिंह, रमा तिवारी, रामनाथ सोनी अनाथ, प्रांजल मिश्र, बृजेन्द्र सिंह, वाचस्पति मिश्र, वीरेन्द्र खरे, अरूंण सिंह, उदित नारायण मिश्र, भूपेन्द्र मिश्र, अरूंण कुमार सिंह, अजय चैबे, अर्जुन सिंह बघेल, रामू यादव, के.वी. सिंह बघेल, के अतिरिक्त शहर के गणमान्यजन की विशेष उपस्थित रही । समारोह का सफल संचालन डाॅ0 एम.पी. गौतम, आभार उदयकमल मिश्र द्वारा किया गया। कार्यक्रम में समस्त गणमान्य जनों को हनुमान चालीसा एवं प्रसाद प्रदान किया गया। तुलसी जयंती समारोह में 24 अगस्त को लोकगीत भजन, 25 अगस्त को लोकनृत्य, एवं 26 अगस्त को विशेष प्रस्तुति एवं पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम आयोजित है जिसमें कलेक्टर विशेष गढ़पाले के द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं अन्य पुरस्कार सभी सहभागी जन एवं विद्यार्थियों को प्रदान किया जायेगा। आयोजन समिति ने सभी गणमान्य जनों उक्त कार्यक्रम में पधारने हेतु अपील की है।