enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *भुईमाड क्षेत्र में भी मना अन्न उत्सव,निरीक्षण करने पहुंचे कुशमी तहसीलदार संजय मशराम, हितग्राहियों के चेहरों पर दिखी खुशी की झलक*

*भुईमाड क्षेत्र में भी मना अन्न उत्सव,निरीक्षण करने पहुंचे कुशमी तहसीलदार संजय मशराम, हितग्राहियों के चेहरों पर दिखी खुशी की झलक*

भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- प्रदेशभर में शनिवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना अन्तर्गत निशुल्क राशन वितरण, भोजन भी, जीवन भी, सम्मान भी महोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसके तहत सीधी जिले में भी यह कार्यक्रम आयोजित किया गया, तो वहीं कुशमी तहसील के भुईमाड क्षेत्र में भी अन्न उत्सव मनाया गया, जहां कुशमी तहसीलदार संजय मशराम ने भुईमाड क्षेत्र के शासकीय उचित मूल्य की दुकान भुईमाड, करैल, अमरोला, केशलार, आदि दुकानों का निरीक्षण किया, और लोगों को अपने हाथों राशन का शैला भी दिया, जहाँ ग्रामीण क्षेत्रों के हितग्राही थैलें मे राशन पा कर खुशी महसूस कर रहे थे, तो वही भुईमाड क्षेत्र अन्तर्गत आने बालें शासकीय उचित मूल्य की दुकान भुईमाड, केशलार, अमरोला, करैल, मझौली (गैवटा), सोनगढ इन सभी दुकानों में अन्न उत्सव मनाया गया, तो वहीं तहसीलदार के साथ राजस्व निरीक्षक सुखदेव कुशवाहा, भुईमाड पटवारी लक्ष्मण साकेत, भी मौजूद रहे, तो तहसीलदार ने सभी दुकानों राशन स्टाट चेक किया जहाँ स्टाट सही पाया गया, तो भुईमाड के मुख्य अतिथि सरपंच भुईमाड नरेशकली सिंह, विशिष्ट अतिथि कबीरदास गुप्ता के नोडल अधिकारी लालपति बैश,ग्राम पंचायत सचिव दीपक मिश्रा,रोजगार सहायक सुखेन्द्र बैश, समिति सेवक विनय सिंह, विक्रेता श्यामधर यादव के साथ साथ ग्रामीण मौजूद रहे, तो करैल मे मुख्य अतिथि सरपंच रामवती सिंह, विशिष्ट अतिथि राजेंद्र प्रसाद साहू, सचिव शिवप्रसाद यादव, विक्रेता छत्रपति सिंह, नोडल अधिकारी गीता प्रजापति, के साथ साथ ग्रामीण मे शिवचरण सिंह, जमुना विश्वकर्मा, रतनेश्वर यादव के साथ साथ अन्य लोग मौजूद रहे, तो वहीं अमरोला मे मुख्य अतिथि सुमरिया सिंह, विशिष्ट अतिथि सुरेंद्र वैश, सेल्समैन राजेश गुप्ता, रोजगार सहायक गंगा यादव,के साथ साथ ग्रामीण जन मौजूद रहे, साथ ही सोनगढ मे मुख्य अतिथि सरपंच जगमोहन सिंह, सहायक समिति सेवक दलबहादुर सिंह, सचिव राजेश कुमार गुप्ता के साथ साथ अन्य ग्रमीण मौजूद रहे , एवं अन्य जगहों पर मनाया गया,


*ग्राउंड जीरो से बिहारी लाल गुप्ता की रिपोर्ट,*

Share:

Leave a Comment