enewsmp.com
Home सीधी दर्पण संस्थागत प्रसव को बढावा दिया जाये-कलेक्टर

संस्थागत प्रसव को बढावा दिया जाये-कलेक्टर



सीधी - कलेक्टर विशेष गढपाले ने जिला स्तरीय स्वास्थ्य समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुये संस्थागत प्रसव को बढाने के निर्देश दिया। उन्होने कहा कि घर में होने वाले प्रसव की जगह गर्भवती माता को समझाइस देकर संस्थागत प्रसव कराने पर जोर दिया जाये। प्रसव के लिये जननी एक्सप्रेस की सुविधा देने के लिये कहा। समीक्षा के दौरान पोडी में संस्थागत प्रसव कम होने पर मेंडिकल स्टाफ एवं चिकित्सक की वेतन रोकने के निर्देश दिया। कलेक्टर ने कहा कि जितने दिन अस्पताल में प्रसव नहीं हुआ है उतने दिन की वेतन रोकी जाय। पोडी सेक्टर के आंगनबाडी कार्यकर्ता और सुपरवाइजार की वेतन भी रोकी जाये। खड्डी, सेमरिया कोचिला एवं हनुमानगढ में भी संस्थागत प्रसव कम होने पर गंभीर नाराजगी व्यक्त की। नौढिया और उमरिया में भी सस्थागत प्रसव की सुविधा विकसित करने के निर्देश दिये।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आर.के.दीक्षित, सिवल सर्जन डॉ.व्ही.पी. सिंह, समस्त खंण्ड चिकित्सा अधिकारी, महिला बाल विकास के कार्यक्रम अधिकारी विनोद परस्ते, सुपरवाइजर सहित परियोजना अधिकारी उपस्थित थे।
कलेक्टर ने कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती करने और उपचार के उपरांत बच्चों का फालोअप करने के लिये कहा। मदर एंड चाइल्ड टेकिग सिस्टम की समीक्षा के दौरान स्वास्थ्य शिविर आयोजित होने के पूर्व आंकडे सुधारने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने मलेरिया पर पैनी निगाह रखने एवं पूर्व तैयारी करने के लिये कहा। उन्होने कहा कि पूर्व में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को मलेरिया किट वितरित की गयी थी वे एक्सपायर हो गयी होगी। उन्हे वापस बुलाकर नयी किट दी जाये।
उन्होने महिलाबाल विकास विभाग की समीक्षा के दौरान नये आगंनबाडी भवनो में स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय बनवाने, आगनबाडी में कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों की पूर्ति करने, आगंनबाडी केन्द्रो में बच्चों को दूध का वितरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना के तहत लक्ष्य के अनुरूप लाडली लक्ष्मी का लाभ दिया जाये। यदि इसके लिये आवेदन विलम्ब से प्राप्त होते है तो कार्यकर्ताओं के विरूद्ध कडी कार्यवाही की जाये। शौर्या दल के सदस्य स्वच्छ भारत अभियान के तहत फालोअप में जाये।

Share:

Leave a Comment