enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश सीएचसी निवास व सरई को मिली 5-5 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर की सौगात, प्रदान संस्था सरई की अनोखी पहल

सीएचसी निवास व सरई को मिली 5-5 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर की सौगात, प्रदान संस्था सरई की अनोखी पहल

सिंगरौली/ निवास(ईन्यूज एमपी)- मंगलवार को प्रदान संस्था सरई द्वारा 5 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवास उपलब्ध कराया गया, तो वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरई अन्तर्गत आने बाले प्राथमिक स्वास्थ केंद्रों हेतु प्रदान संस्था सरई द्वारा 5 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर उपलब्ध कराया गया, यह सामग्री प्रदान संस्था ने पिरामल स्वास्थ एवं मैनेजमेंट रिसर्च इंस्टिट्यूट (PSMRI) के मदद से उपलब्ध कराया, आपको बता दें कि प्रदान संस्था द्वारा बताया गया, क्षेत्र के आस्पतालों में बेहतर सुविधा उपलब्ध हो एवं कोरोना की तीसरी लहर की जंग बड़ी ही आसानी से जीती जा सके उसके लिए पहले से ही तैयारी शुरू कर दी गई है, जिसके बाद प्रदान संस्था सरई द्वारा 5 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवास को एवं वहीं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरई अन्तर्गत आने बाले प्राथमिक स्वास्थ केंद्रों हेतु प्रदान संस्था सरई द्वारा 5 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर उपलब्ध कराया गया, वही आपको बता दें कि प्रदान संस्था सरई क्षेत्र में 2011 से कार्य कर रही है, संस्था का प्रमुख रूप से लक्ष्य हैं कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों की आजिविका के साधन मजबूत हो जिससे ग्रामीण क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगो की आय बढे l तो वहीं संस्था का मानना है कि समाज के सतत विकास के लिए महिलाओं का कौशल विकास जरुरी है, इसलिए संस्था द्वारा महिला समूह के माध्यम से कार्य कर रही है, वही आपको बता दें कि संस्था द्वारा ही 120 समूह के फ्रंटलाइन कार्यकर्ता का कोरोना बीमा भी किया गया साथ ही उन्हें गाँव स्तर पर आँक्सीमीटर, मास्क, सेनेटाइजर एवं थर्मलगन, बैंक ऑफ़ अमेरिका के मदद से उपलब्ध कराया गया जिससे ग्राम स्तर पर जरुरी तैयारी रहे, आपको बताते चलें की बीते हफ्ते प्रदान संस्था द्वारा हि 5 ऑक्सीजन कॉन्सेंट्रेटर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सरई को भी उपलब्ध कराया गया था | इस मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सरई से प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाँ.प्रदीप कुमार गुप्ता एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र निवास के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डाँ. जोसेफ मंसूर, एवं प्रदान संस्था से राहुल पटेल एवं आशीष कुमार सिंह के साथ साथ हास्पिटल के अन्य स्टाफ भी मौजूद रहे।,


बिहारी लाल गुप्ता की रिपोर्ट

Share:

Leave a Comment