enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कुआॅं विद्यालय मे सम्पन्न हुई नवसाक्षरों की परीक्षा

कुआॅं विद्यालय मे सम्पन्न हुई नवसाक्षरों की परीक्षा

सीधी- प्रौढ़ शिक्षा केन्द्र कुआॅं में साक्षर भारत अन्तर्गत आयोजित नवसाक्षरांे की परीक्षा का सफल आयोजन केन्द्राध्यक्ष विजय तिवारी के सफल संचालन मे सम्पन्न हुआ। परीक्षा में 25 नवसाक्षर उत्साहपूर्वक सम्मिलित हुए परीक्षा उपरांन्त सभी नवसाक्षरांे को केन्द्राध्यक्ष विजय तिवारी ने कहा कि शिक्षा आप सबके प्रगति एवं विकास के लिए अतिआवश्यक है। शिक्षा के बिना प्रगति के सभी मार्ग अवरुद्ध रहते है। आप सब नियमित रुप से प्रौढ़ शिक्षा केन्द्र में अपनी सुविधा एवं समयानुसार आकर शासन के साक्षर भारत अभियान में सम्मिलित होकर शिक्षा एवं अपने अधिकारों के प्रति जागरुक होकर स्वयं तथा प्रदेश एवं देश के विकास में सहभागी बनंे।
साक्षरता नवसाक्षर परीक्षा में नवसाक्षर महिलाएॅं, शाला प्रबंधन समिति की अध्यक्ष एवं प्रेरक शीला तिवारी पर्यवेक्षक के रुप में उपस्थित रहीं।

Share:

Leave a Comment