पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी) अभिलाष तिवारी:- मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा कुसमी के पदाधिकारी 14वे दिन भी अनिश्चितकालीन हडताल में देखे गये। सोमवार को सभी संयुक्त मोर्चा के अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर निराकरण की उम्मीद के साथ अनिश्चितकालीन हड़ताल में बैठे हुए थे। मीडिया को कर्मचारियो ने जानकारी देकर बताया कि शासन प्रशासन के ही तंत्र के कुछ लोग जो माननीय मुख्यमंत्री महोदय को गुमराह कर उनकी जायज एवं अनार्थिक मांगों को निराकरण करने में सहयोग नहीं कर रहे इस पर सभी संयुक्त मोर्चा के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने अपने विरोध स्वरूप जनपद कुसमी के परिषर मे सोमवार को सामूहिक रूप से मुंडन कराकर एवं मटका फोड़ कर अपना आक्रोश दर्ज कराया है। साथ ही मांग की है सरकार अगर उनकी मांगों को गंभीरता से ले व माँगो का निराकरण करे, अन्यथा उनका उग्र आंदोलन आगे जांरी रहेगा।बताते चले कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सभी 17 संगठनों की ओर से प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन कलेक्टर महोदय सीधी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सीधी के नाम हाई कोर्ट जबलपुर में दायर कैविएट के संदर्भ में सम्मानीय अधिवक्ता हाई कोर्ट जबलपुर द्वारा जारी विधिक सूचना पत्र जिसमें शासन एवं प्रशासन के द्वारा किसी भी शासकीय कर्मचारी एवं अधिकारी द्वारा किए जा रहे शांतिपूर्ण धरना एवं आंदोलन को बाधित करने या उनकी सेवा को किसी भी तरह की हानि पहुंचाने के संबंध में जारी पत्र को सीईओ जनपद कुसमी एस एन द्विवेदी के माध्यम से सौपा दिया गया है। सोमवार के मुण्डन व मटका फोड विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संयुक्त मोर्चा कुसमी के संयोजक कुँवर बहादुर सिंह "आजाद" विकास खंड समंवयक व प्रभारी अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी , आर.बी. नागर अनुविभागीय अधिकारी आर.ई.यस , राजेन्द्र नर्रे उपयंत्री, नीरज सोनी प्रबंधक आजीविका मिशन कुसमी, सचिव संघ की ओर से हर्षनारायन सिंह अध्यक्ष साचिव संघ, राजेश गुप्ता सह संयोजक, रामभद्र शुक्ल, सीता सिंह ,धनराज सिंह ,तेजभान सिंह, देवेंद्र सिंह धनराज सिंह , रनबहादुर सिंह, बंशगोपाल सिंह सूर्यभान यादव, गुलाब सिंह ,राजकुमार गुप्ता ,रामभरत जैश्वाल ,एवं ग्राम रोजगार सहायक संघ की ओर से शिवमूरत द्विवेदी , शिवम सिंह, रजनीश दुबे, आनद तिवारी,रामचरण साकेत,विनीत राठिया ,संतोष पाठक, लक्ष्मी बंसल, छोटेलाल भुरतिया, विवेक सिंह,राजबहोर साहू,गंगा यादव, रंगदेव सिंह, चिंतामणि सिंह, चंद्रदेव सिंह, चंद्रमणि सिंह, राममिलन प्रजापति, बंशगोपाल यादव ,लष्मी बंसल, रामशुख यादव सहित सभी अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।