enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *सरकार को गहरी नींद से जगाने के लिये सयुक्क्त मोर्चा कुसमी ने किया सुंदरकांड का पाठ*

*सरकार को गहरी नींद से जगाने के लिये सयुक्क्त मोर्चा कुसमी ने किया सुंदरकांड का पाठ*

भुईमाड(ईन्यूज एमपी)- मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा के पदाधिकारी 10वे दिन भी हडताल में दिखें, शनिवार को सरकार के अड़ियल रवैये को देखते हुए गहरी नींद से जगाने एवं सद्बुद्धि प्रदान करने हेतु सुंदरकांड पाठ का आयोजन कर्मचारियो ने किया है, बताते चले कि पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सभी 17 संगठनों की प्रमुख माँगो के साथ माननीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम ज्ञापन प्रेषित किया गया था परंतु सरकार द्वारा अब तक माँगो में कोई निराकरण नही हो सका है उसी क्रम में आज दस दिवस सरकार के अडियल रवैये को देख संयुक्त कर्मचारी संघ के पदाधिकारियो ने कुसमी जनपद के पास सुन्दर काण्ड का पाठ किया है, सयुक्क्त मोर्चा कुसमी द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल के 10 वे दिन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संयुक्त मोर्चा कुसमी के संयोजक कुँवर बहादुर सिंह "आजाद" विकास खंड समंवयक व प्रभारी अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी , आर.बी. नागर अनुविभागीय अधिकारी आर.ई.यस , राजेन्द्र नर्रे उपयंत्री, नीरज सोनी प्रबंधक आजीविका मिशन कुसमी,सचिव संघ की ओर से हर्षनारायन सिंह अध्यछ साचिव संघ, रामभद्र शुक्ल ,राजेश गुप्ता , दीपक मिश्रा,वंशबहादुर सिंह ,धनराज सिंह ,तेजभान सिंह, देवेंद्र सिंह धनराज सिंह , आसाराम पटेल, रनबहादुर सिंह, बंशगोपाल सिंह सूर्यभान यादव एवं ग्राम रोजगार सहायक संघ की ओर से शिवमूरत द्विवेदी ,राजकुमार मिश्रा ,आनंद तिवारी, शिवम सिंह,रजनीश दुबे, विनीत राठिया ,संतोष पाठक, लक्ष्मी बंसल, रामशुख यादव सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।

*बिहारी लाल गुप्ता की रिपोर्ट*

Share:

Leave a Comment