enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश *संकुल भुईमाड़ मे विशिष्ट संस्था प्रवेश परीक्षा संपन्न करानें हेतु दिया गया प्रशिक्षण, एवं शैक्षणिक गुणवत्ता हेतु आयोजित की गई समीक्षा बैठक*

*संकुल भुईमाड़ मे विशिष्ट संस्था प्रवेश परीक्षा संपन्न करानें हेतु दिया गया प्रशिक्षण, एवं शैक्षणिक गुणवत्ता हेतु आयोजित की गई समीक्षा बैठक*

भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- सीधी जिले के आदिवासी विकाखंड कुशमी संकुल भुईमाड़ मे सोमवार को विशिष्ट संस्था प्रवेश परीक्षा संपन्न करानें हेतु बैठक आयोजित किया गया, ज्ञात हो कि आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग द्वारा आयोजित विभागीय विशिष्ट बिद्यालय परीक्षा कन्या शिक्षा परिसर, आदर्श आवासीय बिद्यालय, एवं एकलव्य आवासीय विद्यालय, मे कक्षा 6 वीं एवं 9वीं मे प्रवेश हेतु दिनांक 18/04/2021 को आयोजित की जाने वाली परीक्षा अगामी आदेश तक स्थागित किया गया था, जो कि अब वह प्रवेश परीक्षा 31/07/2021 दिन शनिवार को आयोजित होने बाली हैं, जिस परीक्षा हेतु सोमवार को प्रशिक्षण दिया गया।,जिसमें कुशमी बीएसी अंगिरा प्रसाद द्विवेदी, संकुल प्रभारी प्राचार्य सुजीत कुमार सिंह, प्रभारी प्राचार्य केशलार अजीत सिंह, प्रभारी प्राचार्य पुरइनडोल उर्मिला सिंह, परीक्षा प्रभारी अंजनी लाल यादव, जनशिक्षक राजबहादुर सिंह,एवं रामदिन पनिका, एवं बैठक मे समस्त शिक्षक मौजूद थे,


*शैक्षणिक गुणवत्ता हेतु समीक्षा बैठक आयोजित की गई*

सोमवार को संकुल भुईमाड़ मे शैक्षणिक गुणवत्ता समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें जनशिक्षा केन्द्र भुईमाड़ एवं सोनगढ़ अन्तर्गत आने वाले समस्त शिक्षकों को बैठक मे बताया गया कि प्रतिदिन पाँच बच्चों से बात करना, आज की अध्ययन सामग्री कैसी लगीं, साप्ताहिक वाट्सएप मूल्यांकन, समय सारणी का वितरण, कक्षावार, गुरूप निर्माण, लिंक भरना, प्रवेश एवं मैपिंग, प्रवेश हेतु दी गई सूची अनुसार शाला एम शिक्षा मित्र मे भरना, गणवेश वितरण, खाधान्न वितरण, दीक्षा एप्प से प्रशिक्षण पूरा करना। आदि बिदुओं पर चर्चा की गई, जिसमें, जिसमें जिसमें कुशमी बीएसी अंगिरा प्रसाद द्विवेदी, संकुल प्रभारी प्राचार्य सुजीत कुमार सिंह, प्रभारी प्राचार्य केशलार अजीत सिंह, प्रभारी प्राचार्य पुरइनडोल उर्मिला सिंह, जनशिक्षक राजबहादुर सिंह,एवं रामदिन पनिका, एवं बैठक मे सोनगढ़ एवं भुईमाड़ जनशिक्षा केंद्र समस्त शिक्षक मौजूद थे,


*बिहारी लाल गुप्ता की रिपोर्ट*

Share:

Leave a Comment