enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *संयुक्त कर्मचारी संघ कुसमी ने जिला पंचायत अध्यक्ष सीधी अभ्युदय सिंह जी को सौंपा ज्ञापन।*

*संयुक्त कर्मचारी संघ कुसमी ने जिला पंचायत अध्यक्ष सीधी अभ्युदय सिंह जी को सौंपा ज्ञापन।*

भुईमाड़(ईन्यूज एमपी)- पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संयुक्त मोर्चा कुसमी द्वारा सोमवार को अपनी लंबित जायज मांगों को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष सीधी अभ्युदय सिंह जी के निवास स्थान मड़वास गढ़ी में जाकर पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सभी 17 संगठनों की प्रमुख माँगो के साथ माननीय मुख्यमंत्री महोदय मध्यप्रदेश शासन एवं माननीय मंत्री पंचायत एवं ग्रामीण विकास मध्यप्रदेश शासन सहित मुख्य सचिव मध्य प्रदेश शासन व प्रमुख सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन के नाम प्रेषित ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से संयुक्त मोर्चा कुसमी के संयोजक कुँवर बहादुर सिंह "आजाद" विकास खंड समंवयक व प्रभारी अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी , आर.बी. नागर अनुविभागीय अधिकारी आर.ई.यस ,नीरज सोनी , सुरजीत सिंह तोमर प्रबंधक आजीविका मिशन कुसमी, जागेश्वर झारिया सहायक लेखा अधिकारी , सुदेश अग्रवाल उपयंत्री, सचिव संघ की ओर से हर्षनारायन सिंह अध्यछ साचिव संघ, राजेश गुप्ता ,अनुराग मिश्रा, दीपक मिश्रा,वंशबहादुर सिंह ,रामनरेश साकेत ,तेजभान सिंह, रणबहादुर सिंह, वंशगोपाल सिंह, धनराज सिंह ,भोला सिंह, आसाराम पटेल एवं ग्राम रोजगार सहायक संघ की ओर से शिवमूरत द्विवेदी ,राजकुमार मिश्रा ,आनंद तिवारी, शिवम सिंह, सुनीत शुक्ला, मनोज यादव,रंगदेव सिंह ,रजनीश दुबे, माया पटेल, राम बहादुर सिंह , लष्मीभूषण गुप्ता,चंद्रमणि सिंह , विनीत राठिया ,संतोष पाठक, रामजी गुप्ता, रामचरण साकेत, सूर्यभान सिंह, चंद्रदेव सिंह , राजबहोर साहू, लक्ष्मी बंसल, राममिलन साकेत सहित सभी कर्मचारी उपस्थित रहे।


*बिहारी लाल गुप्ता की रिपोर्ट*

Share:

Leave a Comment