सीधी (ईन्यूज एमपी)-कलेक्टर सीधी रवीन्द्र कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में जिले के अंतर्गत गर्भवती महिलाओं को रक्ताल्पता से बचाने एवं जच्चा बच्चा को सुरक्षित करने के लिए प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत शुरू किए गए अभियान में 14 जुलाई बुधवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ० बी. एल. मिश्रा के द्वारा सफल संचालन कराया गया। डॉ० मिश्रा ने जानकारी दी कि बुधवार को पूर्व से नियोजित आयरन सुक्रोज अभियान के लिए चिन्हित एनेमिक गर्भवती महिलाओं को 6 सीएचसी, 26 पीएचसी, 33 हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर आयरन सुक्रोज चढ़ाया गया। इस अभियान में 5320 गर्भवती महिलाओं को लाभान्वित किये जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसके विरुद्ध 4700 हितग्राहियों को आयरन सुक्रोज चढ़ाया गया है। मैदानी स्तर के सभी कर्मचारी के द्वारा अपने क्षेत्र से चिन्हित खून की कमी वाली गर्भवती महिलाओं को इस अभियान का लाभ दिलवाने के लिए सराहनीय प्रयास किया गया है। गर्भवती माताएं जिन्हें खून की कमी के कारण बहुत सारी भावी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता था और उनके स्वास्थ्य एवं नवजात शिशु को सुरक्षित करने के लिए आवश्यक था कि समय रहते रक्ताल्पता की पूर्ति के लिए उनका चिन्हाकन कर आयरन सुक्रोज लगवाया जाए। जिन गर्भवती महिलाओं को आयरन सुक्रोज चढ़ाया गया है अब इस बात की पुष्टि की जा सकती है कि उनमें खून की कमी क्रमश: दूर हो जाएगी। अब यह अभियान पूर्व की तरह प्रत्येक माह आयोजित किया जाता रहेगा। और भविष्य में एनेमिक महिलाओं कि लाइन लिस्टिंग तैयार कर आयरन सुक्रोज के माध्यम से रक्ताल्पता की कमी को दूर किया जाएगा। यह जिले में मातृ मृत्यु एवं शिशु मृत्यु को नियंत्रित करने के लिए एक साथ अभियान के रूप में नवाचार प्रारंभ किया गया था। जिसका अपेक्षित परिणाम बहुत प्रभावी और लाभदायक सिद्ध होने के कारण नियमित एवं निरंतरता के साथ अपनाया जाना आवश्यक हो गया है। इससे पहले कहीं भी अभियान के रूप में आयरन सुक्रोज चढ़ाने का कार्य नहीं किया जाता था। एनीमिया को दूर करना हमेशा से मातृ स्वस्थ कार्यक्रम कि प्राथमिकता रही है। और इसके प्रबंधन के लिए आयरन सुक्रोज को अभियान के रूप में लगाया जाना आवश्यक है।