enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी - मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से विवाह सम्पन्न, बंदियों द्वारा निर्मित साबुन भी खूब बिका

सीधी - मुख्यमंत्री कन्यादान योजना से विवाह सम्पन्न, बंदियों द्वारा निर्मित साबुन भी खूब बिका


सीधी - कलेक्टर विशेष गढ़पाले के निर्देशानुसार गत दिवस कुसमी विकासखण्ड अन्तर्गत ग्राम भुइमाड़ में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में 12 वर-कन्या विवाह बंधन में बधे। विवाह समारोह में बाजे गाजे के साथ बैदिक रीति रिवाज के साथ विवाह सम्पन्न कराया गया। इस संबन्ध में तहसीलदार कुसमी ने बताया कि पात्र वर-कन्या का पंजीयन कर समारोह आयोजित किया गया। विवाह बंधन में 12 युगलों को उनकी नयी गृहस्थी सजाने के लिए 25 हजार रूपए की सामग्री प्रदान की गई। सजी-धजी दुल्हनों ने अलंकृत दूल्हों के साथ विवाह की रस्में पूरी की। समारोह स्थल में भेजन तथा अन्य प्रबन्ध पंचायत एवं सामाजिक न्याय विभाग, जनपद पंचायत कुसमी तथा राजस्व विभाग द्वारा आम जनता के सहयोग से किया गया।
सामूहिक विवाह समारोह में प्रत्येक वर-बधू को डिमान्ड ड्राप्ट 7 हजार, एफडी 10 हजार, आभूषण एवं वर्तन सामग्री 7 नग 5 हजार, वधू को साडी व मौर-मौरी एवं शादी की अन्य सामग्री व कलश 1500 और व्यवस्था के लिए 1500 रूपए खर्च किया गया।
सामूहिक विवाह समारोह में सामुदायिक सहभागिता प्रत्येक जोडा को सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सीधी द्वारा एक नग कंबल एवं एक नग मच्छरदानी, जनपद पंचायत कुसमी ने थाली 6 नग, कटोरी 6 नग, गिलास 6 नग प्रदान किए गए। इसी तरह लकी ट्रेडर्स कुसमी ने पंखा एक-एक नग, श्री आर.बी.नागर अनुविभागीय अधिकारी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा कुसमी द्वारा दीवाल घड़ी एक-एक नग प्रदान किया गया।
सामूहिक विवाह में पात्र पाए गए जोडों में सुमित्री पनिका-मगलू पनिका, श्यामकली यादव-कुवर यादव, पार्वती सिहं-रामचरण सिंह, रामवती बैगा-लालमणि बैगा, सीमा सिंह-दान बहादुर सिंह, सावित्री पनिका-रामदयाल पनिका, रामलल्ली सिंह अमर सिंह, गाजाकली पनिका-ललन प्रसाद पनिका, कुन्जकली साकेत-अनिल अहिरवार, मुन्नीबाई अगरिया-परमेश्वर अगरिया, इन्द्रकली सिंह-परमेश्वर कुमार सिंह और कुसुमकली साहू-मुकेश कुमार साहू का विवाह सम्पन्न हुआ।
भुईमाड में आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत सामूहिक विवाह कार्यक्रम के साथ ही रोजगार मेला एवं नेत्र शिविर आयोजित किया गया था। आजीविका परियोजना के जिला समन्वयक डा. डी.एस.बघेल ने बताया कि बेरोजगार युवकों को रोजगार देने के लिए आयोजित किए गए रोजगार मेंले में बीएलएसएस, प्रतिभा सिनटेक्स, आईएसआईएस लखनउ, एलआईसी और ईएलेक्स कम्पनी द्वारा 82 बेरोजगार युवकों को जाब आफर दिया गया। मेले में 283 युवक-युवतियों ने रोजगार के लिए पंजीयन कराया था। शिविर में ही सदगुरू सेवाट्रस्ट द्वारा नेत्र शिविर आयोजित कर 300 ग्रामीणों का नेत्र परीक्षण कराया गया इनमें से 32 ग्रामीणों का नेत्र आपरेशन करने के लिए इन्हें चित्रकूट भेजा गया। नेत्र आपरेशन के लिए चित्रकूट ले जाने वाली बस को जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं कलेक्टर श्री गढ़पाले ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
भुइमाड में आयोजित शिविर में बन्दियों द्वारा बनाई गई साबुन खूब बिकी- उल्लेखनीय है कि बन्दियों द्वारा कौशल उन्नयन योजना के अन्तर्गत नहाने एवं कपड़ा धोने वाली साबुन का निर्माण शुरू हो गया है। शिविर में आये ग्रामीणों ने बन्दियों द्वारा निर्मित साबुन को काफी पसन्द किया। उनके द्वारा 2148 पीस साबुन हाथोहाथ खरीद ली गई। इसमें 1648 पीस नहाने की साबुन और 500 पीस कपड़ा धोने की साबुन बेची गई जिससे 12 हजार 8 सौ 88 रूपए की आय हुई।
आयोजित समारोह में जिला सिविल जज, कलेक्टर विशेष गढ़पाले,मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कुसमी, उप संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय सीधी, विधिक सहायता अधिकारी, दिनेश गौतम अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी, आर.बी.नागर एसडीओ कुसमी, आजीविका परियोजना के समन्वयक डा. डी.एस. बघेल, टी.सी.पी.सी.के प्रन्धन प्रदीप सिंह, अशोक सिंह उपयंत्री जनपद पंचायत, बी.एम.ओ.कुसमी, तहसीलदार कुसमी, अधिकारी और बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Share:

Leave a Comment