enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी में सड़क हादसा चालक की मौत आक्रोशित ग्रामीण कर रहे शव पर राजनीति ...?

सीधी में सड़क हादसा चालक की मौत आक्रोशित ग्रामीण कर रहे शव पर राजनीति ...?

सीधी (ई न्यूज एमपी) आज सुबह ट्रैक्टर ट्राली पलटने से ट्रैक्टर चालक की जहां मौत हो गई है वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने घटनास्थल पर जाम लगा दिया है और मृतक का शव उठाने से मना कर दिया है कहा जा रहा है कि मौके पर जब तक कलेक्टर एसपी नहीं पहुंचेंगे तब तक मृतक की बॉडी को नहीं उठाने दिया जाएगा मौके पर पहुंची जमोड़ी पुलिस भी असमर्थ साबित हो रही है । जमोड़ी थाना क्षेत्र के पडखुरी से इटौही गांव ईटा ले जा रहा ट्रैक्टर तेज रफ्तार से इटौंही घाटी में ट्रैक्टर-ट्राली पलट गई। जिसके चपेट में आने से चालक की मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कर पोस्टमार्टम के लिए ले जाने की कोशिश की लेकिन पुलिस के वहा से शव उठाने में दात खट्टे हो रहे हैं।

बतादें चालक रविराज कोल के परिजन और गुस्साए ग्रामीणों ने मालिक जगन्नाथ सिंह के खिलाफ अक्रोशित है नाराज ग्रामीणों ने शव उठाने से इंकार कर रहे है सैकड़ो ग्रामीणों ने मिल कर जाम लगा रखा है परिजनों का कहना है कि जब तक जिले के कलेक्टर एसपी मौके पर नहीं आते है तब तक शव यहां से नही उठाने देगें।इस घटना से क्षेत्र में कोहराम मचा हुआ है , समाचार लिखे जाने तक स्थित ज्यौं की त्यौं बनी हुई है ।

Share:

Leave a Comment