enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कमलनाथ के खिलाफ भाजपा नगर मंडल सीधी द्वारा थाने में FIR दर्ज कराने दिया गया आवेदन...

कमलनाथ के खिलाफ भाजपा नगर मंडल सीधी द्वारा थाने में FIR दर्ज कराने दिया गया आवेदन...

सीधी(ईन्यूज एमपी) मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष कमलनाथ ने पिछले कुछ दिनों के भीतर जिस प्रकार से देश विरोधी बयान दिए हैं और आगजनी जैसी घटनाओं के लिए अपने लोगों को प्रोत्साहित करने वाला वार्तालाप किया है तथा कोरोना संकट को लेकर समाज में भय का वातावरण बनाने के लिए झूठी बयानबाजी की है, इन सब बातों को लेकर भाजपा नगर मंडल सीधी द्वारा कमलनाथ के विरुद्ध सिटी कोतवाली सीधी में विभिन्न धाराओं के तहत एफ.आई आर. दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया।
भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सीधी धर्मेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में आवेदन पत्र सौपते समय मुख्य रूप से भाजपा युवा नेता गुरुदत्त शरण शुक्ला, नगर उपाध्यक्ष मयंक बत्रा, नगर महामंत्री द्वय मुनिराज विश्वकर्मा, हीरालाल कोरी, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष अम्बुज सिंह चौहान, नगर मीडिया प्रभारी सूरज गुप्ता, दीपेंद्र तिवारी, अंकित तिवारी उपस्थित रहे।
नगर अध्यक्ष धर्मेन्द्र शुक्ल ने अपने आवेदन में लिखा है कि मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कमलनाथ कोरोना महामारी के दौरान मीडिया में पत्रकार वार्ता एवं अपने बयानों के माध्यम से ना केवल भारत का अपमान कर रहे हैं बल्कि गलत आंकड़ों और सूचनाओं के द्वारा रोगियों,उनके परिजनों एवं जनता में दहशत फैलाने का कृत्य कर रहे हैं। श्री कमलनाथ द्वारा वर्चुअल पत्रकार वार्ता और इसके बाद 22 मई को उज्जैन में समाचार पत्र एजेंसियों को दिए गए बयानों में लगातार यह बात उजागर हुई है कि उन्होंने बिना किसी प्रमाण के कोरोना के "इंडियन वैरीअंट" कहकर देश दुनिया में भारत का अपमान किया और विदेश में रह रहे भारतवंशियों की सुरक्षा और सम्मान को चुनौती खड़ी की। वहीं "सरकार लाखों लोगों की मौत का आंकड़ा छिपा रही है" कहकर लोगों में दहशत फैला रहे हैं। अपनी पार्टी की वर्चुअल मीटिंग में वे अपने ही नेताओं से ''आग लगाने"का मौका बताकर उकसाकर जनता को भड़काने का कृत्य कर रहे हैं। दुनिया में भारत की बदनामी कराई इस प्रकार के बयान से देशद्रोही की श्रेणी में आते हैं। कमलनाथ पर देशद्रोही एफ आई आर दर्ज हो और कमलनाथ को देश की जनता से माफी मांगे।

Share:

Leave a Comment