सिंगरौली (सरई) प्रदेश स्तर में जिले की सरई पुलिस टीम ने सीसीटीएनएस कारवाई में प्रदेश में अब्बल स्थान हासिल किया हैं। शानदार पुलिसिंग में सिंगरौली पुलिस महकमे की नंंबर वन की बादशाहत कायम की है। टीआई सन्तोष तिवारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सभी मामलों में शत प्रतिशत अंक हासिल कर यह मुकाम हासिल किया है। उनकेेेे इस उत्कृष्ट कार्य कि जगह-जगह प्रशंसा हो रही है। सरई पुलिस की इस सफलता पर प्रशंसा हो रही है बता दें कि पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र कुमार सिंह ने सिंगरौली की पुलिसिंग को सुधारने का जब से बीड़ा उठाया है तब से जिले की तस्वीर बदलती दिख रही है। परिणाम यह निकला कि सीसीटीएनएस रैंकिंग में सिंगरौली थाना सरई को आखिरकार प्रदेश में पहला स्थान मिल ही गया। सरई थाना प्रभारी संतोष तिवारी बड़ी गंभीरता से अपराधियों की गिरफ्तारी, नए मामलों का त्वरित खुलासा, सम्मन वारंट की तामील, नशे के विरुद्ध अभियान,गुम इंसान की खोज परख में विगत दिनों अच्छी खासी सुर्खियां बटोर का सीसीटीएनएस में शानदार प्रदर्शन किया। सरई पुलिस ने यह उल्लेखनीय सफलता 97.26% अंकों के साथ हासिल किया। सफलता अपराध विवरण में 100 में 100 अंक .,गिरफ्तारी में 100 में 100 अंक जब्ती पत्रक में 100 में 100 अंक, अक्षांश देशांतर में 100 में 100 अंक अज्ञात मृतक के फोटो अपलोडिंग में 100 में 100 अंक ,केस डायरी फीडिंग में 100 अंक ,गुम इंसान फोटो अपलोडिंग में 100 में 100 अंक, एफ आई आर में एमएलसी में 100 में 100 अंक ,समंन वारंट में 100 में 100 अंक , गुम इंसान के दस्तयाबी में 100 में 100 अंक प्राप्त करने पर मिली है।