enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कलेक्टर ने अलसुवह 4 बजे दादर पहुंचकर खुले में शौचमुक्त करने जगाई अलख

कलेक्टर ने अलसुवह 4 बजे दादर पहुंचकर खुले में शौचमुक्त करने जगाई अलख

सीधी - वैसे तो लोग सुवह 4 बजे उठकर पूजापाठ की तैयारी करते हैं, मन्दिरों में भगवान की पूजा आरती करने के लिए वहॉ के महन्त उठकर पूजा आरती करते हैं। मस्जिदों में सुवह लोगों को जगाने के लिए अजान लगाई जाती है। लेकिन यह पहला मौका होगा कि जिले के कलेक्टर अलसुवह 4 बजे जगकर मझौली जनपद के दादर गांव पहुचकर निगरानी समिति के साथ बाहर शौच के लिए जाने वाले ग्रामीणों को रोककर उन्हें शौच के लिए बाहर न जा कर घरों में ही शौचालय बनाने और उसका उपयोग करने की समझाईस दी गई। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत अपने गांव एवं घर को स्वच्छ रखने के लिए ग्रामीणों को प्रेरित किया जा रहा है और एक तरह से समाज को अपने परिवार एवं घर में स्वच्छ रखने के लिए सुधारात्मक कार्यक्रम चलाया जा रहा है। स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने सभी वर्ग के सहयोग से संकल्प लिया है कि सीधी जिले को 90 दिवस एक अप्रैल से 30 जून तक खुले में शौचमुक्त किया जाएगा। आज इसका शुभारंभ जनपद पंचायत मझौली की ग्राम पंचायत दादर और जमुआ नं-1 की बस्तियों में घूम-घूम कर किया गया।
इस मौके पर जनपद पंचायत के सीईओ अनिल तिवारी,सरपंच, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका तथा निगरानी दल के सदस्य उपस्थित थे।
दादर ग्राम की बस्तियों में भ्रमण के दौरान यह तथ्य सामने आया कि ग्रामीणों ने अपने कई-कई कमरों के पक्के आवास तो बना लिये हैं लेकिन उसमें शौचालय नहीं बनवाए हैं। दादर ग्राम के वकील संतोष गुप्ता का अच्छा बड़ा पक्का मकान बना हुआ है लेकिन उन्होंने अपने आवास में शौचालय नहीं बनाया है। पूरा परिवार बाहर शौच करने जाता है। उनके पिताजी स्वयं स्कूल में शिक्षक हैं। कलेक्टर निगरानी समिति के सदस्यों के साथ उनके आवास में पहुचे और समझाईस दी कि अपने घर में शीघ्र शौचालय का निर्माण कर स्वच्छता के मामले में आदर्श ग्राम बनाएं। इसी प्रकार ग्राम के शंकरदयाल तिवारी के घर में शौचालय न होने और शौच के लिए बाहर जाने पर उन्हें बुलाकर समझाईस दी गई कि घर में अनिवार्य रूप से शौचालय का निर्माण कर लें। भ्रमण के दौरान भूतपूर्व सरपंच जानकी बाई तो बाहर शौच करके वापस ही आ रही थी उन्हें समझाईस दी गई कि वे जागरूक महिला हैं तथा जनप्रतिनिधि रह चुकी हैं। अपने आवास में शौचालय का निर्माण कराकर ग्रामीणों के सामने आदर्श प्रस्तुत करें। सड़क के किनारे बसे विपत्ति प्रजापति और विनोद को समझाईस दी कि अपने घरों में शीघ्र शौचालय का निर्माण करें।
कलेक्टर श्री गढ़पाले की अगुआई में निगरानी दल के सदस्य ग्राम पंचायत जमुआ के कोलान बस्ती में पहुंचकर ग्रामीणों को समझाईस दी कि ग्रामीण अपने घरों में शौचालय का निर्माण शीघ्र करें अन्यथा उन्हें सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत सस्ती दर का खाद्यान्न और पेंशन नहीं दी जाएगी। यह दल रामराज कोल के घर पहुंचकर उसे समझाया कि अपने घर में शौचालय का निर्माण शीघ्र करा लें।
कलेक्टर श्री गढ़पाले ने ग्राम में सुवह 4 बजे से घूमने वाले निगरानी दल के सदस्यों को समझाईस दी कि वे ग्राम में घर-घर जाकर स्वच्छ भारत अभियान की जानकारी दें और प्रेरकों के साथ मिलकर ग्रामीणों को अपने घरों में शौचालय बनाने के लिए प्रेरित करें तथा ग्रामीणों को समझाएं कि शौचालय का निर्माण न केवल स्वच्छता से जुड़ा हुआ है बल्कि यह हमारे स्वास्थ्य से भी जुड़ा है। यदि हम अपने बच्चों को उल्टी-दस्त की बीमारी से काल कलवित होना नहीं देखना चाहते तो अनिवार्य रूप से अपने घरों में शौचालय का निर्माण करा लें।

Share:

Leave a Comment