enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कुसमी में राजस्व एवं पुलिस की सयुक्त टीम ने की ताबडतोड कार्यवाही, बस समेत दुकान की गई शील।

कुसमी में राजस्व एवं पुलिस की सयुक्त टीम ने की ताबडतोड कार्यवाही, बस समेत दुकान की गई शील।

सीधी जिले के कुसमी एसडीएम आरके सिन्हा के एवं तहसीलदार संजय मसराम के द्वारा ताबडतोड कार्यवाही की गई है,राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम कुसमी क्षेत्र में भ्रमण करते हुये कार्यवाही की है जिसमें ददरी जा रही बस चौहान एक्सप्रेस जिसमें 50 से अधिक सवारी पाने पर एसडीएम की संयुक्त टीम ने पौड़ी चौकी मे चौहान एक्सप्रेस को खडी कर कार्यवाही की गई एवं दो चक्का एवं चार वाहन जो नियम का पालन नही कर रहे थे उन पर चालानी कार्यवाही की गई है।इसके साथ-साथ जूरी स्थित पप्पू गुप्ता की किराने श दुकान जो लॉक डाउन मे खुली थी नियमो का उल्लंघन करते पाया गया थो उस दुकान को शील कर दिया गया है वहीं कुसमी के रमेश किराना स्टोर दुकान में भी कोरोना कर्फ्यू होने के बाद खुली पाई गई एव कलेक्टर के आदेश का उल्लंघन देख संयुक्त टीम के द्वारा ₹1000 की चालानी कार्यवाही की है वही एसडीएम व तहसीलदार के द्वारा दुकानदारो एवं वाहन चालकों को हिदायत दिया गया है कि वह जिला कलेक्टर के जारी आदेश का पालन करें अन्यथा कार्यवाही की जाएगी वहीं एसडीएम ने मीडिया को जानकारी दी है कि कर्फ्यू का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों पर रोज कार्यवाही की जायेगी इस तरह प्रतिदिन जांच की जाएगी।

Share:

Leave a Comment