enewsmp.com
Home विंध्य प्रदेश पानी के टैंकर में शराब गिरा गोविंदगढ के तालाब में , मामले को लेकर कयासों का बाजार गर्म ...

पानी के टैंकर में शराब गिरा गोविंदगढ के तालाब में , मामले को लेकर कयासों का बाजार गर्म ...

गोविंदगढ ( ईन्यूज एमपी) रीवा जिले के गोविंदगढ तालाब में पानी के टैंकर में लोड शराब सहित ट्रैक्टर आज पलट गया है जिसको लेकर तरह तरह के कयास लगाये जा रहे हैं । विंध्य क्षेत्र में इन दिनों अबैध शराब का गोरखधंधा सरेआम फलफूल रहा है जिसे रोंक पाने में सीधी , सिंगरौली , सतना व रीवा की पुलिस व आवकारी टीम नाकाम है । रीवा पुलिस सहित आबकारी अधिकारियों की भरपूर कोशिश है अबैध शराब की बिक्री रोकने, परन्तु रीवा शहर सहित जिले भर में बगैर रेटलिस्ट महंगी दरों पर हो रही बिक्री पर कोई अंकुश नहीं लगाया जा रहा है ।

बतादे कि नशें के खिलाफ अभियान चलाया जाता है नशा के रुप में कोरेक्स सहित अन्य उपयोग की जाने वाली चीजों की जप्ती, कर जेल भेजा जाता है यदा-कदा सौदा लेन देन भी चर्चा में उभरते हैं,, परन्तु जो दुकान वाणिज्य कर विभाग के साथ ही आबकारी अधिकारियों के मार्गदर्शन में चलाईं जाती है वहां कोई भी शासकीय मापदंड अपनाने की जरूरत नहीं समझी जाती है,, पुलिस की जो गतिविधियों का नजारा खुल कर सामने आया है ऐसा निहित होने लगा है पुलिस नशें के खिलाफ कार्रवाई नहीं करती उसका सिर्फ उद्देश्य नजर आता है सीधे ठेकेदार की दुकान से नशें की हर सामग्रियों का क्रय कर शौक पूरा किया जाय,, चूंकि रीवा जिले में सबसे अधिक महंगी कीमत पर शराब बगैर किसी दरसूची के बेची जा रही है,, तथा कहीं भी विभाग द्वारा अनुमोदित दर सूची नहीं लगीं है ।
गोविंदगढ के तालाब में शाराब से भरे टैंकर को लेकर फिलहाल सीधी और सतना के माफियाओं पर शुई घूम रही है हलाकि इसकी पुष्टि विवेचना के वाद हो पायेगी कि आखिर पूरे मामले कि सच्चाई क्या है ।

Share:

Leave a Comment