भुईमाड। सीधी(ईन्यूज एमपी p जिले के कुसमी एसडीएम आर.के .सिन्हा ने आज महिला बाल विकास परियोजना कार्यालय में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई थी जिसमें एसडीएम के द्वारा कोविड टीकाकरण की प्रगति को लेकर कार्यकर्ताओ से जानकारी ली है वहीं एसडीएम के द्वारा टीकाकरण100% पूरा करने संबंध पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से चर्चा की ग ई है।एसडीएम द्वारा जानकारी दी ग ई है कि कुसमी ब्लाक अंतर्गत कोविड-19 टीकाकरण सेंटर सात टमसार कुसमी ,गोतरा,भदौरा लुरघुटी पोडी भुइमाड बनाये गये है जहां दिन मंगलवार शुक्रवार रविवार को अवकाश रहता है इसके बाद बचे हुए दिन में कोविड टीकाकरण का कार्य स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के द्वारा किया जाता है जहां 60 वर्ष से अधिक के बुजुर्गो को टीकाकरण करवाने को लेकर एसडीएम कुसमी ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ को जिम्मेदारी दी गई है वुजुर्गो के लाने ले जाने के लिये पंचायत सचिव रोजगार साहायक वाहन की व्यवस्था करेगे इसके साथ साथ गांव के हल्का पटवारी आशा दीदी स्वास्थ विभाग के कर्मचारी सभी मिलकर लक्ष्य पूरा करेगे इसके लिये वैठक कर्मचारियो की बुलाई जा रही है।वैठक कार्यक्रम में अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी कुंवर बहादुर सिंह आजाद, महिला बाल विकास परियोजना अधिकारी अनसूया बाजपेई समस्त सेक्टर पर्यवेक्षक आंगनवाडी कार्यकर्ता और महिला बाल विकास का समस्त स्टाफ उपस्थित था । *समिति प्रबंधकों की ली बैठक* कुसमी ब्लाक अंतर्गत समस्त समिति प्रबंधकों की बैठक एसडीएम ऑफिस में एसडीएम ने ली है खाद्यान्न वितरण के संवंध मे जानकारी लेते हुये और खाद्यान्न हितग्राहियो को वितरण किया जाय ये बात एसडीएम के द्वारा कही गई है वही समस्त उचित मूल्य दुकानों में बराबर निरीक्षण किया जाए और जिस दुकान में लापरवाही की जा रही है उसकी रिपोर्ट प्रस्तुत किया जाय साथ व्यवस्था को लेकर जानकारी मगाई गई है।