enewsmp.com
Home सीधी दर्पण अब स्वसहायत समूह की महिलाए चलाएगी उचित मूल्य की दुकान: कलेक्टर

अब स्वसहायत समूह की महिलाए चलाएगी उचित मूल्य की दुकान: कलेक्टर

सीधी (ईन्यूज़ एमपी)कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि ऐसी सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानें जिनकी लगातार शिकायतें प्राप्त हों रही हैं, उन सभी की जांच की जाए तथा जांच में अनियमितता पाए जाने पर संबंधित दुकानों का संचालन स्वसहायता समूह के माध्यम से किया जाए। कलेक्टर श्री चौधरी द्वारा समय-सीमा पत्रों की समीक्षा की जा रही थी। उन्होने स्पष्ट किया है कि गरीबों को उचित मूल्य पर खाद्यान्न प्रदाय योजना में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। कलेक्टर ने समस्त उपखण्ड अधिकारियों को उक्त व्यवस्था में कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही नए हितग्राहियों को पात्रता पर्ची तथा खाद्यान्न वितरण करने के निद्रेश दिए हैं। कोविन 2.0 पोर्टल में रजिस्ट्रेशन कर करायें टीकाकरणकलेक्टर श्री चौधरी ने कहा कि कोविड के दूसरे चक्र का टीकाकरण शुरू हो गया है जो कि 1 मार्च, 3 मार्च, 4 मार्च, 6 मार्च तथा इसी प्रकार से प्रत्येक हफ्ते में 4 दिन किया जाएगा। टीकाकरण के इस चक्र में 1 जनवरी 2021 को 60 वर्ष पूर्ण कर चुके पुरुष, महिला को तथा 45 वर्ष से 60 वर्ष तक के ऐसे लोग जो विभिन्न बीमारियों जैसे डायबिटीज, ब्लड प्रेशर, ह््रदय रोग, दमा रोग, गुर्दा रोग, एचआईवी आदि बीमारियों से पीडि़त हैं उनको टीकाकृत किया जाएगा। इसके साथ ही प्रथम चक्र में छूटे हुए लोग चाहे स्वास्थ्य कर्मचारी हो या प्राइवेट नर्सिंग होम एवं क्लीनिक, राजस्व विभाग, पुलिस विभाग नगरपालिका विभाग, 108 एंबुलेंस के वाहन चालक हो इनमे से जो लोग भी छूटे हुए हैं उन्हे टीकाकृत किया जाएगा। उन्होंने समस्त जिला अधिकारियों से कहा कि उक्त श्रेणी में आने वाले उनके अधीनस्थ अधिकारियोंध्कर्मचारियों, परिवार जनों एवं अन्य व्यक्तियों का कोविड टीकाकरण अवश्य करायें। जिला चिकित्सालय सीधी में टीका लगवाने वाले हितग्राहियों को कोविन 2.0 पोर्टल में अपनी सुविधा अनुसार स्वयं से ऑनलाइन पंजीयन कराने की सुविधा प्रदान की गई है। ऐसे सभी लोगों को जिला चिकित्सालय सीधी में टीकाकरण कराने हेतु सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक का समय रखा गया है। सभी हितग्राहियों को टीकाकरण कराने हेतु अपने साथ मान्यता प्राप्त आईडी आधार कार्ड, पैन कार्ड जिनमें जन्मतिथि प्रमाणित होती हो साथ में लेकर आना होगा। प्रथम डोज टीका लगने के 29वे दिन दूसरा डोज लगाया जाएगा जिसका मैसेज रजिस्टर्ड मोबाइल पर भेजा जाएगा।शिकायतकर्ताओं से संवाद कर संतुष्टिपूर्वक शिकायतों का निराकरण करायेंसीएम हेल्पलाइन में दर्ज शिकायतों के निराकरण की समीक्षा करते हुए कलेक्टर श्री चौधरी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि शिकायतकर्ताओं से संवाद करें तथा शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक निराकरण दर्ज करायें। कलेक्टर श्री चौधरी ने सभी विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए हैं कि वे स्वयं अपने विभाग से संबंधित शिकायतों की समीक्षा करें तथा शिकायतों के कारणों को चिन्हांकित कर उन्हें निराकृत करने की पहल करें। कलेक्टर द्वारा सीएम हेल्पलाईन में दर्ज शिकायतों के निराकरण के लिए अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिले की स्थित सीएम हेल्पलाइन में दर्ज प्रकरणों के निराकरण में अच्छा हो इसके लिए प्रयास किए जाएं। कलेक्टर ने हितग्राही मूलक योजनाओं संबंधी शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर निराकृत करने के निर्देश दिए हैं। अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली द्वारा समाधान ऑनलाइन में चयनित विषयों की निराकरण की समीक्षा की गई। उन्होंने चयनित विषयों के शत प्रतिशत निराकरण के निर्देश दिए हैं। अपर कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग प्रमुख स्वयं हितग्राहियों से चर्चा कर शिकायतों को संतुष्टिपूर्वक निराकृत करायें। प्राकृतिक आपदा संबंधी शिकायतों में तत्काल भुगतान सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि कोई भी शिकायत अनावश्यक लंबित नहीं रखी जाए। इसके साथ ही बैठक में निर्वाचन आयोग द्वारा चाही गयी कर्मचारियों की जानकारी फीड करने के तथा विधानसभा से प्राप्त प्रश्नों के उत्तर समय-सीमा में भेजने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक में समस्त उपखण्ड अधिकारी सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।

Share:

Leave a Comment