enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सरई टीआई लगातार कर रहे कार्यवाही,अवैध गांजा जब्त मफियाओं मे हडकंप....

सरई टीआई लगातार कर रहे कार्यवाही,अवैध गांजा जब्त मफियाओं मे हडकंप....

सिगरौली ( ईन्यूज एमपी) उर्जाधानी सिंगरौली जिले के सरई थाना प्रभारी संतोष तिवारी द्वारा चलाये जा रहे इन दिनों भू माफिया रेत माफिया , जुआं , नशे के कारोबारियों / अपराधियों की धर पकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम ओवरी का मोहन प्रजापति एक सफेद झोला में अबैध मादक पदार्थ गांजा लेकर बिक्री हेतु ग्राम ओवरी सरई मोड़ पर खड़ा है । सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया ओवरी मोड़ के पास घेराबंदी कर मुखबिर के बताये अनुसार उपरोक्त ब्यक्ति को धर दबोचा गया तथा पूंछताछ की गई तो अपना मोहन प्रजापति पिता बाघराज प्रजापति उम्र 65 वर्ष सा.ओवरी थाना सरई जिला सिगरौली (म.प्र.) थाना सरई जिला सिगरौली (म.प्र.) का होना बताया! जिसे मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुये जमा तलाशी ली गई । आरोपी के पास से एक प्लाष्टिक के झोला के अन्दर 650 ग्राम मादक पदार्थ गांजा जिसका कीमत 6500 रुपये का होना पाया गया ! आरोपी का कृत्य धारा 8 / 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से उपरोक्त मादक पदार्थ गांजा जप्त कर कब्जे पुलिस लिया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही में महत्वपूर्ण भूमिका,निरीक्षक संतोष तिवारी,उपनिरीक्षक अखिलेश कुमार अग्निहोत्री, प्र.आर. 128 सामलिया रावत , आर. 190 शिवकुमार पेटल. आर अशीष पालआर, रुपेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही सरई थाना प्रभारी की संतोष तिवारी की चेतावनी सरई थाना क्षेत्र में नशे के कारोबार में संलिप्त तस्कर एवं नशीले पदार्थ के सेवन को बढ़ावा देने वाले व्यक्तियों के बिरुद्ध कठोर कार्यवाही जारी रहेगी।

Share:

Leave a Comment