सीधी। पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्धाश्रम एवं भगवती मानव कल्याण संगठन के तत्तवाधान में प्रत्येक माह की भांति इस माह सीधी जिलें में माह के तीसरे रविवार को हो होने बाली दिव्य महाआरती का आयोजन इस बार दूसरे रविवार को किया गया, सीधी जिले की मासिक यह महाआरती हमेशा तीसरे रविवार को ही हुआ करती हैं लेकिन इस बार पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्वाश्रम मऊ ब्यौहारी मे तीसरे रविवार को यनि 19,20,21 फरवरी 2021शक्ति चेतना जनजागरण संकल्प शिविर का आयोजन किया गया है, जहाँ पर सभी कार्यकर्ता एवं माँ के भक्त शामिल होगें, इसी कारण यह महाआरती दूसरे रविवार को ही आयोजित किया गया, महाआरती सूखा नाला के पास होटल महेश पैलेस में आयोजित किया गया था, वहीं महाआरती मे सबसे पहले माँ गुरुवर के जयकारे लगवाए गए, ततपश्चात साधना क्या के साथ महाआरती का क्रम संपन्न किया गया, तो वही पंचज्योति शक्तितीर्थ सिद्वाश्रम मऊ ब्यौहारी मे 19,20,21 फरवरी को आयोजित होने बालें शक्ति चेतना संकल्प शिविर में आमजन से मानस से समिलित होने की अपील की गई थी कि,कार्यक्रम का संचालक गोपद बनास सचिव लालमणि प्रजापति के द्वारा किया गया, वहीं चिंतन जिला अध्यक्ष हिंछलाल पटेल जी एवं दाद्दूलाल पाण्डेय के द्वारा किया गया, इस अवसर पर भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता सुनील शुक्ल, जिला अध्यक्ष अशोक सिंह, भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला अध्यक्ष हिंछलाल पटेल, कोषाध्यक्ष राजीव सोनी, जिला प्रभारी सनत त्रिपाठी, युवा मोर्चा के जिला प्रवक्ता विक्रम त्रिपाठी, नागेंद्र सिंह, दाद्दूलाल पाण्डेय,भुईमाड से भी कार्यकर्ता के साथ साथ महिला पदाधिकारियों के साथ साथ अन्य पदाधिकारी एवं माँ के भक्त मौजूद रहे। महाआरती मे आयें हुए माँ भक्तों का गोपद बनास तहसील अध्यक्ष नागेंद्र प्रताप सिंह, के द्वारा आभार व्यक्त किया गया,