enewsmp.com
Home सीधी दर्पण सीधी विधायक और आईएएस अधिकारी के आंख में किसने झोंका धूल ....?

सीधी विधायक और आईएएस अधिकारी के आंख में किसने झोंका धूल ....?

सीधी ( ईन्यूज एमपी) जिला स्तरीय जन समस्या निवारण शिविर में आज एक नई तासीर सामने आई है और तासीर भी ऐसी कि जो सबको झंझकोर दिया , जोर के इस झटके को देख सीधी विधायक पंडित केदारनाथ शुक्ल और आईएएस अधिकारी हर्षल पंचोली सहित सभी अधिकारी हतप्रभ रह गये । जी... हां आज सेमरिया में सम्पन्न जनसमस्या निवारण शिविर के दौरान छोटे स्तर के कर्मचारियों और स्थानीय दलालों के मार्फत गरीबों की आई शिकायतों को कचरे की टोकरी में डालकर सभी के आंख में धूल झोंकने का काम किया था । वहरहाल अच्छा था कि विधायक प्रतिनिधि धर्मेन्द्र सिंह परिहार और बीजेपी मण्डल अध्यक्ष संजय सिंह ने इस तासीर को अपनी आखों से कैद कर लिया और समके सामने भण्डाफोड़ कर दिया ।


सेमरिया में आज इस तासीर को गहराई से लेते हुये विधायक केदारनाथ ने लापरवाह अधिकारियों को हिदायत देते हुए कहा जिस तरह आप लोग आंख में धूल झोंकने का काम करते हैं यह गरीबों के साथ बिल्कुल गलत है शिविर में हो रहे पंजीयन को लेकर पंचायत के सचिव रोजगार सहायक एवं सेल्समैन व पटवारी मिलकर पंजीयन में आए हुए आवेदन को टेबल के नीचे दबा कर रख लिए यह सरासर अन्याय है शोषंण है । लगभग दो से तीन सौ आवेदन टेबल के नीचे छुपा दिए गए थे हालांकि जब वहां पर मौजूद जनप्रतिनिधियों के माध्यम से खंगाला गया तो पता चला की खाद्य , पंचायत , राजस्व के निचले अमले ने सभी आवेदनों को दबा कर रख लिए थे , पता चलने पर कार्यक्रम में मौजूद सीधी अपर कलेक्टर हर्षल पंचोली ने तत्काल उन आवेदनों पर एक्शन लेते हुए समस्त अधिकारियों सहित मौजूद पंजियन कर्ता कर्मियों के ऊपर कार्यवाही करने का अधिकारियों को निर्देश दिया।

बता दें कि इस मौके पर कुछ विभागों की लापरवाही भी सामने देखने को मिली शिविर में अनुपस्थित ट्रायवल असिस्टेंट कमिश्नर सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी को गरीबों के प्रति लापरवाह हैं उनके खिलाफ विधायक केदारनाथ शुक्ल ने ADM को कार्यवाही के निर्देश दिये हैं । और शिविर में दखलअंदाजी करने वाले सचिव रोजगार सहायक सेल्समैन पटवारी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित करने की बात कही है ।
इस मौके पर धर्मेन्द्र सिंह परिहार , संतोष पाण्डेय (भैया),गुरुदत्त शरण शुक्ल " मालिक " रामनरेश मिश्र , राकेश गौतम , उमाशंकर यादव , के.के. तिवारी मुखिया , बाबा गौतम , अयोध्या द्विवेदी ,सरपंच विनोद सिंह अम्बुज सिंह सहित राकेश शुक्ल सीईओ जिला पंचायत, नीलाम्बर मिश्र एसडीएम , राजीव मिश्र सीईओ , लक्ष्मीकांत मिश्र तहसीलदार , सौरभ मिश्र नायव तहसीलदार , दीपेन्द्र सिंह तिवारी नायव तहसीलदार सेमरिया के अलावा अन्य विभाग प्रमुख मौजूद रहे ।

Share:

Leave a Comment