enewsmp.com
Home सीधी दर्पण कमर्जी पुलिस दो मामलों को लेकर छाई सुर्खियों में ....

कमर्जी पुलिस दो मामलों को लेकर छाई सुर्खियों में ....

सीधी ( ईन्यूज एमपी)जिले के कमर्जी थाना प्रभारी पवन सिंह की सक्रियता के चलते एक साथ दो मामलों पर कामयाबी हांसिल हुई है , आला अधिकारियों के निर्देशन में किशोरी अपराध दूसरे रेत माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की गई है ।
*मामला 1.* थाना कमर्जी में दिनांक 17 जनवरी 2021 को फरियादी नाबालिक किशोरी ने रिपोर्ट किया था कि दिनांक 16 जनवरी 2021 को वह शाम के समय नित्य क्रिया के लिए बाहर मैदान तरफ गई थी । वापस लौटते समय गांव के ही एक लड़के ने मेरे साथ गलत काम किया । रिपोर्ट पर आरोपी बाल अपचारी के विरुद्ध मामला पंजीबद्ध कर पुलिस उसकी तलाश कर रही थी जिसे आज दिनांक को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्रवाई के उपरांत बाल न्यायालय पेश करते हुए बाल सुधार गृह रीवा भेज दिया गया है।

*मामला 2.* एक अन्य मामले में दिनांक 20 जनवरी 2020 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की गऊघाट सोन नदी के पास से एक व्यक्ति पिकअप वाहन में रेत लोड कर परिवहन कर रहा है। सूचना प्राप्त होते ही थाना प्रभारी कमर्जी पवन सिंह टीम गठित कर सूचना की तस्दीक हेतु गऊघाट सोन नदी तरफ रवाना हुए, जहां पुलिस को आता देख कर एक सफेद रंग की पिक अप वाहन जिसका नंबर एमपी 53 जिए 2957 था भागने लगा जिसका पीछा कर पुलिस ने गांव वालों की सहायता से घेराबंदी कर टीकठ चुरहट के पास गिरफ्तार कर थाना लाया गया। आरोपी का नाम पता पूछने पर अपना नाम संदीप उर्फ मंटू गुप्ता निवासी पटपरा बताया। जिसके पश्चात आरोपी पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

उक्त दोनों कार्रवाइयों में- थाना प्रभारी कमर्जी पवन सिंह, प्रधान आरक्षक दिलराज सिंह, आरक्षक रणबहादुर ,उमेश , अमर , अवधेश तथा महाराणा का महत्वपूर्ण योगदान रहा है।

Share:

Leave a Comment