enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश एमपी पुलिस की तैयारी करने वाले छात्रों का खत्म हुआ इंतजार आवेदन करने कि निर्धारित हुई तिथि .....

एमपी पुलिस की तैयारी करने वाले छात्रों का खत्म हुआ इंतजार आवेदन करने कि निर्धारित हुई तिथि .....

भोपाल (ईन्यूज़ एमपी)मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (MPPEB)ने कांस्टेबल (रेडियो) और कांस्टेबल (GD) के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों (MP Police Constable Recruitment 2021) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे MPPEB की आधिकारिक वेबसाइट peb.mp.gov.in पर जाकर 08 जनवरी 2021 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों (MP Police Constable Recruitment 2021) पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 22 जनवरी 2021 है. Also Read - MP Police Constable Recruitment 2021: 10वीं पास के लिए MP Police में 4000 इसके अलावा उम्मीदवार इस लिंक http://peb.mp.gov.in/Advertisement/ADV_2020/PCT_2020_Advt.pdf के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन भी देख सकते हैं. MPPEB के नोटिस के अनुसार, कुल 4000 रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती की जाएगी, जिसमें से 3862 रिक्तियां जीडी कांस्टेबल (GD Constable) के लिए और 138 रेडियो कांस्टेबल के लिए हैं.


MP Police Constable Recruitment 2021 के लिए महत्वपूर्ण तिथियाँ Also Read - SSC CGL Recruitment 2021: SSC CGL के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, इस Direct Link से करें अप्लाई करने की तिथि - 08 जनवरी 2021 ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि - 22 जनवरी 2021के आवेदन में सुधार करने की अंतिम तिथि - 27 जनवरी 2021 MP Police Constable परीक्षा तिथि - 06 मार्च 2021 एडमिट कार्ड तिथि: फरवरी Recruitment 2021 के लिए रिक्ति विवरण कुल पद - 4000 उम्मीदवारों को वेतन के तौर Rs.5200 - 20200 / - + ग्रेड पे Rs.1900 / - (अपेक्षित) दिया जाएगा.उम्मीदवार को 10 वीं / 12 वीं कक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए. न्यूनतम आयु सीमा: 18 वर्ष
UR (पुरुष) के लिए अधिकतम आयु - 33 वर्ष UR (महिला) / ओबीसी / एससी / एसटी के लिए अधिकतम आयु - 38 वर्ष उम्मीदवारों का चयन परीक्षा और PET (फिजिकली एफिशिएंसी टेस्ट) / PMT (फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट) के आधार पर किया जाएगा.

Share:

Leave a Comment