भोपाल ( ईन्यूज एमपी) मध्यप्रदेश के 23000 रोजगार संहयकों का भविष्य संवारने को लेकर रोशन सिंह परमार एक वार फिर सक्रिय भूमिका अदा कर रहे है । वह बुधवार को प्रदेश पदाधिकारियों के साथ अपर मुख्य सचिव के साथ बैठक करेंगें और बिंदुसार समस्याओं से अवगत करायेंगे । ज्ञांत हो कि रोजगार संहायक संघ मंगलवार को राजधानी भोपाल में अतिरिक्त कमिश्नर मनरेगा निधि निविधिता और पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव मनोज श्रीवास्तव से मिलकर अपनी समस्यायें रखी है । समझा जाता है कि यह दोनो जिम्मेदार आला अधिकारी रोजगार संहायकों की लम्वित मांगों पर एक वार फिर बिचार करेंगें । और उनकी जायजा मांगों पर अमली जामा पहनायेंगे ।