enewsmp.com
Home सीधी दर्पण मंगल भवन भुईमाड मे महाआरती 27 को, साल का अन्तिम महाआरती.......

मंगल भवन भुईमाड मे महाआरती 27 को, साल का अन्तिम महाआरती.......

भुईमाड (ईन्यूज़ एमपी ) भगवती मानव कल्याण संगठन के द्वारा निरंतर निशुल्क भाव से जनजागरण किया जा रहा है, जनजागरण की कडी मे भगवती मानव कल्याण संगठन जिला सीधी के शाखा तहसील कुशमी के मंगल भवन भुईमाड मे दिसंबर माह के चौथे रविवार को यनि 27 दिसम्बर को महाआरती का आयोजन किया गया है, महाआरती की शुरूआत 11 बजे से होगीं, जिसमें संगठन से जिले भर के प्रखुम पदाधिकारी शामिल होगें, यह कार्यक्रम भगवती मानव कल्याण के कार्यकर्ताओं द्वारा भर मे विश्व शांति के उद्देश्य को लेकर चलाया जा रहा है, सदगुरुदेव परमहंस योजीराज शक्तिपुत्र महाराज के एवं माता आदिशक्ति आर्शीवाद स्वरूप महाआरती का आयोजन किया गया है, आपको बता दें कि यह महाआरती साल का अन्तिम महाआरती हैं,जानकारी के लिए बता दे कि भुईमाड मे जनवरी 2020 से महाआरती की शुरुआत की गई थी, जिसके बाद जनवरी माह एवं फरवरी माह की महाआरती हुई जिसके बाद जिस दिन मार्च माह की महाआरती थी उसी दिन जनता कर्फ्यू लगा था जिसके बाद देशभर में लाकडाउन लग गया था, जिस कारण कुछ महीनों तक महाआरती बंद थी जिसके बाद जब समाज के हर प्रकार के आयोजन किया जाने लगा तो ठीक उसके बाद महाआरती का भी आयोजन किया जाने लगा,और सितंबर माह से कार्यक्रम आयोजित किया जाने लगा, जिसके बाद अब यह साल का अन्तिम महाआरती हैं।,

उक्त कार्यक्रम मे क्षेत्रीय लोगों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शामिल होने के साथ सभी जाति धर्म के लोगों से सम्मालित होने की अपील की गई है,एवं सभी से मास्क के साथ प्रवेश करने की अपील की गई है।

Share:

Leave a Comment