सतना (ईन्यूज एमपी) मध्य प्रदेश का इकलौता विंध्य क्षेत्र है जो ह्वाइट टाइगर के नाम से विख्यात है विंध्य की शान ह्वाइट टाइगर सफारी मुकुंदपुर में ,,गोपी ,, की अचानक कल शाम मौत हो गई , टाइगर की मौत की गुत्थी सुलझाने के लिए मुकुंदपुर की टीम लगी हुई है टाइगर की अचानक मौत के बारे अभी कुछ कह पाना मुश्किल है । जानकारी के मुताबिक ह्वाइट टाइगर गोपी की अचानक मौत हुई जिससे मौत के बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है की ह्वाइट टाइगर की अचानक मौत कैसे होगी क्या वाइट टाइगर गोपी पहले से बीमार था ...? टाइगर गोपी मौत कल शाम करीब 4 बजे बताई जा रही है आज डाक्टरों की टीम द्वारा टाइगर गोपी के पीएम उपरांत ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकता है ।