सीधी ( ईन्यूज एमपी) अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र हित और समाज हित के लिए कार्य करता है इसी कड़ी में बीते दिनों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने अनेक कार्यक्रम आयोजित किए थे जिसमें , प्रेस वार्ता का आयोजन , सामान्य छात्र बैठक ,गीत गायन और काव्य पाठ प्रतियोगिता , स्टूडेंट फॉर सेवा के माध्यम से नेकी की दीवार का शुभारंभ एवं पिछले 2 सप्ताह से चल रहे कंबल संग्रहण जैसे प्रमुख कार्यक्रम आयोजित हुए । जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इन सभी कार्यक्रमों के 7 दिसंबर 2020 को आयोजित होने की सूचना पहले ही समाज और विद्यार्थियों को दे दी गई थी जिसके पश्चात रविवार की रात्रि ही महाकौशल प्रांत की ओर से कुछ प्रमुख पदाधिकारियों का प्रवास सीधी हुआ और सोमवार को सभी ने परिषद के कार्यक्रमों में सहभागिता दी , 7 दिसंबर को हुए इन सभी कार्यक्रमों की खास बात यह थी कि स्कूल और कॉलेज बंद होने के बाद भी लगभग हर विद्यालय और महाविद्यालय के प्रमुख छात्र इन सभी कार्यक्रमों में शामिल हुए थे और इसके साथ साथ इस कार्यक्रम में सीधी शहर के कुछ गणमान्य नागरिक भी शामिल हुए और ऐसे सभी के सहयोग से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला सीधी के यह कार्यक्रम संपन्न हुए बताया गया है कि उक्त सभी कार्यक्रमों में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से प्रमुख रूप में प्रांत मंत्री सुश्री सुमन यादव ,प्रांत छात्रा प्रमुख वसुंधरा सिंह , जिला विस्तारक रामचंद्र सिंह ,विभाग संयोजक शशांक विक्रम सिंह, जिला संयोजक धीरज सिंह, जिला प्रमुख डॉ रावेंद्र बहादुर सिंह , नगर मंत्री महेंद्र मिश्रा, नगर सह मंत्री पुनीत गुप्ता ,लोकेश शुक्ला, नगर एस फ डी प्रमुख आलोक द्विवेदी , नगर कला मंच प्रमुख मनीष नामदेव, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य शुभम पांडे, नगर छात्रा प्रमुख श्रद्धा सोनी, नगर विद्यालय प्रमुख आजाद जयसवाल, नगर विद्यालय सह प्रमुख निखिल सिंह, नगर खेल प्रमुख अभिनव साहू, नगर खेल सह प्रमुख अरुणा माझी , जिला कार्यालय मंत्री शिवानंद गुप्ता, स्वराज धर द्विवेदी, विनोद शर्मा, सुरभि पांडे, सोनल गुप्ता , हर्ष पांडे, धीरज साहू, त्वरित वर्मा, डॉ शिवांगी मिश्रा, अन्य सभी प्रमुख कार्यकर्ताओं के अलावा सैकड़ों विद्यार्थी मौजूद रहे