enewsmp.com
Home सीधी दर्पण *पूर्व सांसद स्व सुखलाल कुशवाहा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में गिजवार टीम विजेता व सीधी उपविजेता रही*

*पूर्व सांसद स्व सुखलाल कुशवाहा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता में गिजवार टीम विजेता व सीधी उपविजेता रही*

*40 रनों से  गिजवार ने सीधी को हराया*
पथरौला/सीधी (ईन्यूज यमपी):-गत 18 नवंबर से  हायरसेकंड्री  विद्यालय गिजवार के खेल मैदान में  आयोजित  पूर्व सांसद स्वर्गीय  सुखलाल कुशवाहा स्मृति क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मैच 25 नवंबर को गिजवार बनाम सीधी के मध्य खेला गया जहां 40 रनों से गिजवार टीम ने फाइनल मैच जीत लिया।
 विजेता टीम  गिजवार पहले बल्लेबाजी करने उतरी जहां  गिजवार की टीम निर्धरित 15 ओवर में  177  रन का विशाल  स्कोर खड़ा किया  जिसमे गिजवार टीम से सचिन ने 8 छक्का औऱ 6 चौके के सहारे 87 रनों की शानदार पारी खेलते हुए अपनी टीम के लिए जीत की नींव रख दी वहीं दारा सिंह ने भी महज 5 गेदों मे 26 रन जोड़े।सचिन तिवारी ने 25 रन योगदान दिया। 
 सीधी टीम  लक्ष्य का पीछा करते हुये  140 रन पर पूरी टीम आल आउट हो गई और गिजवार टीम  विजेता जबकि सीधी टीम को उपविजेता पर ही संतोष करना पड़ा। 
समापन समारोह  के मुख्य अतिथि  रामप्रताप  कुशवाहा पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष  शहडोल रहे वहीं विशिष्ट अतिथि रामचरण कुशवाहा वरिष्ट समाज सेवी
बाणसागर जिला शहडोल रहे।
कार्यक्रम अध्यक्ष आरडी सिंह .सेवानिवित्र पीटीआई व समाज सामाजिक कार्यकर्ता रहे जबकि
अतिथियों में संदीप द्विवेदी युवा काँग्रेस प्रदेश सचिव,
एडवोकेट शिव कुशवाहा
 समाज सेवी सीधी,रामसुन्दर केवट पूर्व जिला पंचायत सदस्य,
सूबेदार सिंह चौहान,अनिल सिंह,राजेश सिंह, अमृतलाल गौतम, अजयप्रताप सिंह,अर्जुन सिंह( प्राचार्य ) गिजवार, कार्यक्रम
आयोजक कृष्णपाल सिंह मोनू,
राजधर पाण्डेय,अंकित सिंह,
कोषाध्यक्ष कमलेश कुशवाहा डीके सिंह,
प्रमोद सिंह, एडवोकेट अशोक पनिका,वसंत पनिका प्रभात कुसवाहा सहित काफी तादाद में क्रिकेट प्रेमी दर्शक उपस्थित रहे जहां मुख्य अतिथि द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को कप देकर पुरस्कृत किया गया।
आयोजन समिति के सहयोगी टीम में धनेस गौतम,योगेश मिश्रा .एडवोकेट, राहुल गुप्ता,दीपक सिंह,अम्बुज सिंह, संजय सिंह,नफीस रजा,.मनेजर साहू,राहुल सिंह,संदीप सिंह,सिप्टैन रजा,.मदन गुप्ता,रैहान रजा, सहित समस्त गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या मे क्रिकेट प्रेमी दर्शक औऱ ग्रामीण जन मौज़ूद रहे।

Share:

Leave a Comment