भुईमाड/सीधी(ईन्यूज एमपी)- पंचज्योति शक्तितीर्थ सिध्दाश्रम धाम ब्यौहारी मे 24 नवम्बर से 2 दिसम्बर तक कार्यकर्ता बैठक आयोजित किया गया है, जो कि चार चरण मे आयोजित की गई हैं, जिसमें पहली चरण की बैठक सपन्न हुई, जिस बैठक में रीवा संभाग के चार जिलों सीधी, रीवा,सिगंरौली सतना, तो वहीं बीच में ब्यौहारी तहसील एवं तहसील वार बैठक ली गई , जिलों में सीधी जिले की सबसे पहले समीक्षा ली गई जिसमें भुईमाड सहित कुशमी तहसील के साथ साथ सभी जिलों के तहसील वार समीक्षा बैठक हुई, जिसमे भुईमाड के साथ साथ अन्य क्षेत्रों के भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीत शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ता इस बैठक मे मौजूद रहे, इस बैठक में भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के समस्त कार्यकर्ता निश्चित की गई तिथि की पर सिद्धाश्रम धाम पहुंच गए थे, आपको बताते चले कि भगवती मानव कल्याण संगठन एक धार्मिक संगठन हैं,जो कि संगठन के कार्यकर्ताओं के द्वारा देश भर मे जगह जगह घर घर जाकर माँ का आरती चलीसा पाठ कराकर समाज में धर्म के प्रति एक अलख जगाने का काम किया जा रहा है, जिसके साथ ही और अन्य तरीकें से समाजिक कार्य भी किया जाता है, जो कि समाज सेवा से जुडा हुआ होता हैं, आपको बता दें कि धर्म रक्षा के लिए भगवती मानव कल्याण संगठन का गठन किया गया है, तो वहीं राष्ट्र रक्षा के लिए भारतीय शक्ति चेतना पार्टी का गठन किया गया है, बैठक मे भुईमाड सहित रीवा संभाग भर के भगवती मानव कल्याण संगठन एवं भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे, अतः यह बैठक केन्द्रीय पदाधिकारियों के द्वारा लिया गया, तो वहीं धर्मसम्राट युगचेतना पुरूष सदगुरुदेव परमहंस योजीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के द्वारा चिंतन देते हुए निर्देशन एवं मार्गदर्शन के साथ क्षेत्र में दोगुनी गति से जनजागरण करने हेतु बिशेष आर्शीवाद प्रदान किया गया,