enewsmp.com
Home मध्य प्रदेश मिट्टी खदान के धंसने से दबे छह मासूम, चार की मौत.....

मिट्टी खदान के धंसने से दबे छह मासूम, चार की मौत.....

भोपाल(ईन्यूज एमपी)-राजधानी भोपाल के बरखेड़ी इलाके में सोमवार सुबह एक दर्दनाक हादसे में चार बच्‍चों का निधन हो गया और दो घायल हो गए। घायल बच्‍चों का अस्‍पताल में उपचार चल रहा है। बच्‍चों की उम्र सात से बारह वर्ष के बीच बताई गई है। सभी बच्चे दिवाली के त्योहार को लेकर घर में लीपापोती करने के लिए पीली मिट्टी लेने गए थे।पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सूखी सेवनिया थाना क्षेत्र में स्थित ग्राम बरखेड़ी में सोमवार सुबह कुछ बच्‍चे एक मिट्टी खदान में पहुंचकर इसकी खुदाई कर रहे थे। इसी दौरान प्रातः करीब 10 बजे अचानक खदान के किनारे की मिट्टी धंस गई, जिसमें छह बच्‍चे दब गए। यह देखकर बाकी बच्‍चे घबरा गए और उन्‍होंने तुरंत दौड़कर अपने घरवालों को हादसे की सूचना दी।

हादसे की खबर सुनकर गांव के लोगों में हड़कंप मच गया और वे तुरंत घटनास्‍थल पर पहुंचकर बच्‍चों को मिट्टी से निकालने में जुट गए। सूचना मिलने पर सूखी सेवनिया थाना प्रभारी भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे एवं मिट्टी हटाते हुए बच्‍चों को बाहर निकलवाया। उन्‍हें तुरंत एंबुलेस के जरिए हमीदिया अस्‍पताल भिजवाया गया, जिनमें से चार बच्‍चों ने रास्ते में दम तोड़ दिया। बाकी दोनों बच्‍चों का फ‍िलहाल हमीदिया में इलाज चल रहा है। मृतक बच्‍चों के नाम मनोज सिसोदिया (10 वर्ष), कविता बाई (12 वर्ष), आशा(7 वर्ष) और गुल्लू बाई (12 वर्ष) हैं। हादसे में घायल बच्‍चे विक्रम बंजारा और रोहित हैं, जिनकी उम्र 7 वर्ष है। मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह ने भी ट्वीट के जरिए चार मासूमों के निधन पर गहन दुख और संवेदना प्रकट की।

Share:

Leave a Comment