भुईमाड(ईन्यूज एमपी)- नवरात्र का पावन पर्व चल रहा है,शहर के साथ गावों मे भी जगह जगह दुर्गा जी के प्रतिमा का स्थापना किया गया हैं, जहां प्रतिदिन भक्तिमय कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, कुशमी विकासखंड के भुईमाड क्षेत्र मे करीबन दो दर्जन स्थानों पर मूर्ति रखें गए है, इसी कडी मे भुईमाड मेन बजार के पण्डाल के पास माँ का प्यारा पंडाल सजा है, जहाँ पर दर्शन के लिए एवं सुबह शाम आरती करने श्रध्दालु रोजाना पहुंच रहे हैं,आपको बता दें कि भुईमाड चौराहे के सौ मीटर की दूरी पर दो और अन्य जगह पर मूर्ति रखीं गई है स जो कि एक सरई रोड मे,और एक कठौतिया रोड मे, बच्चों को खेलने के लिए एक अलग ही सुनहरा मौका मिला है जिसे बच्चों लोग पण्डाल मे बाखूबी निभा रहे हैं, आपको बता दें इसी के साथ साथ भुईमाड पुलिस भी लगातार सभी पण्डालों मे नजर रख रही है, मेन चौराहें पर पण्डाल मे भण्डारे का आयोजन किया जायेगा। मेन चौराहें भुईमाड के युवाओं लाइट डेकोरेशन एवं अन्य द्वारा कार्य किया जा रहा है।,चौराहे के पण्डाल मे मनीष तिवारी के द्वारा पूजा कराया जा रहा है, अरूण कुमार गुप्ता को पण्डाल के अन्दर का पुजारी बनाया गया है