enewsmp.com
Home सीधी दर्पण आज हायर सेकेण्ड्री की अंग्रेजी परीक्षा में 10 नकल प्रकरण बनाए गए

आज हायर सेकेण्ड्री की अंग्रेजी परीक्षा में 10 नकल प्रकरण बनाए गए


सीधी - माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा लिए जा रहे हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री बोर्ड परीक्षा में आज 5 मार्च को 12 वीं कक्षा की सामान्य अंग्रेजी विषय की परीक्षा में नकल करते हुए पाए जाने पर 10 छात्रों के नकल प्रकरण बनाए गए। वहीं उ..मा.विद्यालय कुसमी में पदस्थ वरिष्ठ अध्यापक विनीत गुप्ता हायर सेकेण्ड्री स्कूल भुईमांड़ मे आंकर नकल कराते पाए जाने पर कलेक्टर विशेष गढ़पाले ने तत्काल प्रभाव से वरिष्ठ अध्यापक श्री गुप्ता को निलम्बित कर दिया और इनका मुख्यालय जनपद कार्यालय कुसमी नियत किया है।
उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-1 के प्राचार्य आर.पी.तिवारी ने बताया कि परीक्षा केन्द्रों के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हटवाखास में 12 वीं कक्षा के छात्र सामान्य अंग्रेजी विषय की परीक्षा में नकल करते पाए जाने पर 3 छात्रों के नकल प्रकरण तैयार किए गए। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुड़वार में 12 वीं कक्षा में सामान्य अंग्रेजी विषय की परीक्षा में नकल करते पाए जाने पर 2 छात्रों के नकल प्रकरण बनाए गए। उ.मा..वि. अमिलिया में एक छात्र द्वारा नकल करते पाए जाने पर प्रकरण तैयार किया गया। इसी प्रकार जिला शिक्षा अधिकारी एस.एस.ठाकुर द्वारा उ.मा.वि.कंधवार के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान 4 छात्रों द्वारा नकल करते पाए जाने पर प्रकरण तैयार किया गया।

Share:

Leave a Comment