enewsmp.com
Home सीधी दर्पण बहरी के भरूही में नियमों की अनदेखी , आज सिहावल एसडीएम कम्पनी पर कसेंगें सिकंजा ...?

बहरी के भरूही में नियमों की अनदेखी , आज सिहावल एसडीएम कम्पनी पर कसेंगें सिकंजा ...?

सीधी (ईन्यूज एमपी)-जिले के बहरी तहसील क्षेत्र अंतर्गत भरुही रेत खदान में जेसीबी, पोकलेन मशीनों से चल रही रेत की अंधाधुंध निकासी व नियमों की अनदेखी के चलते आज जिम्मेदार कम्पनी प्रवंधन पर लगाम लगा सकते हैं ।

जी हां बता दें की भरुही रेत खदान से नियमों को ताक पर रख रेत की निकासी जारी है, एक ओर जहां महामारी के चलते लोगों को रोजगार के लाले पड़े हुए हैं, मजदूर मजदूरी के लिए दर-दर भटक रहे हैं वही रेत खदानों में खुलेआम मशीनों का उपयोग कर मजदूरों का पेट मारा जा रहा है,जबकि जारी नई रेत नीति अधिनियम में रेत की निकासी हेतु पांच हेक्टेयर क्षेत्र से कम वाली रेत खदानों में मजदूरों से काम लेने का प्रावधान तय किया गया है । लेकिन सैनिक फ्रूटस कंपनी द्वारा अपने निर्धारित सीमा से बाहर जाकर जेसीबी मशीन द्वारा रेत का खनन व वाहनों की लोडिंग की जा रही है उन्हें नियम कायदों की जरा भी परवाह नहीं है, हालांकि अभी तक इन सब बातों से जिम्मेदारों में मौन छाया हुआ था, एसडीएम सिहावल सुधीर बेक की माने तो आज जिम्मेदारों द्वारा इस अराजकता पर लगाम कसने की पहल की जाएगी । अब यह तो वक्त ही बताएगा कि जिम्मेदारों की लगाम से अवैधानिकता समाप्त होती है या फिर अवैधानिक को वैधानिक करने की जुगत लगाई जाती है.......

Share:

Leave a Comment